आइटीआइ का स्टाफ घर-घर जाकर कराएगा कोवा एप डाउनलोड

विभिन्न विभागों के कर्मचारी पहले से ही फील्ड में उतरकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:09 AM (IST)
आइटीआइ का स्टाफ घर-घर जाकर कराएगा कोवा एप डाउनलोड
आइटीआइ का स्टाफ घर-घर जाकर कराएगा कोवा एप डाउनलोड

ज्योति बबेरवाल, बठिडा : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के कहर को रोकने के लिए पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारी पहले से ही फील्ड में उतरकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वहीं सेहत विभाग की तरफ से कुछ दिन पहले डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर कोरोना मरीजों की तलाश शुरू की गई है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। वहीं अब पंजाब सरकार ने सरकारी ओद्योगिक सिखलाई संस्था बठिडा के कर्मचारियों को भी फील्ड में उतराने का फैसला लिया है, ताकि वह डोर-टू-डोर जाकर सरकार की तरफ से जारी की जाने वाले नए नियम व गाइडलाइन को लोगों तक पहुंचाएं और उनकी पालना करने के लिए जागरूक किया जा सके। इसके साथ हर व्यक्ति के मोबाइल पर कोवा एप डाउनलोड करवा सके। कोवा एप डाउनलोड करवाने का मकसद इंटरनेट के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा एंड ओद्योगिक सिखलाई विभाग पंजाब ने 15 दिनों एक विशेष जागरूकता मुहिम शुरू करने के आदेश दिए है। इस सर्वे के लिए बठिडा के 41 कर्मचारियों की तैनात किया गया है, जोकि शहर के विभिन्न एरिया में जाकर सर्वे करने के अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल पर कोवा एप डाउनलोड करवाएंगे। यह सर्वे आज से शुरू होने जा रहा है। जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की सर्वे के लिए ड्यूटी लगाई गई है, वह प्रतिदिन की रिपोर्ट भी देंगे, ताकि पता चल सके कितने लोगों ने कोवा एप डाउन लोड हो चुका है। इन एरिया में किया जाएगा जागरूक जिन एरिया में यह मुहिम चलाई जा रही है। उनमें मॉडल टाउन फेस वन, गुरु गोबिद सिंह नगर, धोबियाना बस्ती, ठाकुर कॉलोनी, हरबंस नगर, गौरव इंक्लेव, बाबा फरीद सिंह नगर, जुझार सिंह नगर, बाबा दीप सिंह नगर, ग्रीन सिटी, माता जीवी नगर, मॉडल टाउन फेस 2, मॉडल टाउन फेस तीन, नेशनल कॉलोनी, पटेल नगर, प्रताप नगर, भागू रोड, जनता नगर, सिल्वर सिटी, अजीत रोड, कोर्ट रोड, ग्रीन एवेन्यु, अनुप नगर, भागू रोड, गनेशा बस्ती, करतार कॉलोनी, भारत नगर, चंदसर बस्ती, माहेश्वरी कॉलोनी, कमला नेहरु कॉलोनी भी शामिल है। कुल 41 जगहों पर जाकर लोगों को एप डाउनलोड करने को कहा जाएगा। रोजाना की देनी होगी रिपोर्ट

जिन कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनको रोजाना ही इस प्रकार इस संबंध की पूरी रिपोर्ट देनी होगी। लोगों का घर का पता, मुखी का नाम, घर के मुखी जिससे बातचीत की गई है। उसका पूरा फार्म बनाया जाएगा। उसका सूचना इकट्ठी कर उसको कंपाइल किया जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि कितने लोगों के साथ बातचीत हो पा रही है। लोगों द्वारा क्या क्या सावधानियां प्रयोग में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी