सीएमओ दफ्तर के बाहर किया आशा वर्करों ने प्रदर्शन

आशा वर्करों की तरफ से वीरवार को सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:31 PM (IST)
सीएमओ दफ्तर के बाहर किया आशा वर्करों ने प्रदर्शन
सीएमओ दफ्तर के बाहर किया आशा वर्करों ने प्रदर्शन

जासं,बठिडा : आशा वर्कर और फैसिलिटेटर के लिए कम से कम वेतन का प्रबंध करने की मांग को लेकर आशा वर्करों की तरफ से वीरवार को सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया। जिला कनवीनर सुरंजना रानी ने कहा कि यूनियन की तरफ से पंजाब भर में 15 मई को डिप्टी कमिश्नरों और सिविल सर्जनों के माध्यम से केंद्रीय और प्रांतीय सेहत मंत्रियों को मांग पत्र भेजे गए थे। 18 मई को सभी सीनियर मेडिकल अफसरों की तरफ से नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ भी मांग पत्र भेजे गए थे, लेकिन सरकार की तरफ से मांगों का उपयुक्त हल करने की जगह दिए जा रहे भत्तों पर गुजारा कर रही आशा वर्कर और फैसिलिटेटर की तरफ से प्रति गैर-संवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है।

ब्लाक बठिडा की प्रधान सुखविदर कौर और जनरल सचिव मनजीत कौर ने मांग की कि आशा वर्कर को कम से कम वेतन के कानून के अधीन लाकर प्रति महीना 9958 रुपये और फैसिलिटेटर को आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों का स्केल दिया जाए। इस मौके पर कुसुम, लक्ष्मी, शरणजीत, सीमा अरोड़ा, प्रनीत रवीन्द्र, वंदना, सोनू, कुलदीप, राजू कौर, रानी कौर और ममता पांडे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी