किसानों के धरने में कलाकारों ने पेश किया लाकडाउन नाटक

खेती कानून के विरोध में किसानों की ओर से शुरू किए गए धरने के आठवें दिन कलाकारों ने लाकडाउन नाटक पेश कर सरकार पर कटाक्ष किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 01:33 AM (IST)
किसानों के धरने में कलाकारों ने पेश किया लाकडाउन नाटक
किसानों के धरने में कलाकारों ने पेश किया लाकडाउन नाटक

जागरण संवाददाता, बठिडा

खेती कानून के विरोध में किसानों की ओर से शुरू किए गए धरने के आठवें दिन कलाकारों ने लाकडाउन नाटक पेश कर सरकार पर कटाक्ष किया। इस नाटक के जरिए किसानों ने बताया कि सरकार ने किस प्रकार से लाकडाउन का बहाना लगाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है। जबकि उनके कानूनों से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। दूसरी तरफ किसान यूनियनों की ओर से हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को दो घंटे के लिए जिले की सड़कों को जाम किया जाएगा। इसके तहत दोपहर के समय बठिडा के आइटीआइ चौक में धरना लगाया जाएगा।

दूसरी तरफ खेती कानून के विरोध में 31 किसान संगठनों की ओर से रेलवे ट्रैक पर शुरू किए गए धरनों को अब 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। सचिव हरिदर कौर बिदू, जिला प्रधान शिगारा सिंह मान, महासचिव हरजिदर सिंह बग्गी, जगदेव सिंह जेगेवाला, जगसीर सिंह झुंबा, बसंत सिंह कोठागुरुद्वा, राजविदंर सिंह राज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी