आर्ट ऑफ लिविग ने बस्तियों में सेवा करके मनाई दीवाली

आर्ट ऑफ लिविग की तरफ से दीपावली को खुशिया गरीब बस्तियों में सेवा करके मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:28 AM (IST)
आर्ट ऑफ लिविग ने बस्तियों में सेवा करके मनाई दीवाली
आर्ट ऑफ लिविग ने बस्तियों में सेवा करके मनाई दीवाली

जासं, बठिडा : आर्ट ऑफ लिविग की तरफ से दीपावली को खुशिया गरीब बस्तियों में सेवा करके मनाई गई। संस्था के मीडिया प्रभारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि दीवाली की पूर्व ही संस्था की ओर से बेअंत नगर में बाल चेतना शिविर लगाया गया। वहीं उड़िया कॉलोनी में संस्था के वालंटियर्स की तरफ से नव चेतना शिविर लगाकर लोगों को योग प्राणायाम सिखाया गया। इसी के साथ संस्था की विभिन्न टीमों द्वारा एक मुस्कान सेवा प्रोजेक्ट के तहत शिव बस्ती कोठे सुच्चा सिंह में दीपावली का त्यौहार मनाते हुए बच्चो को मिठाइयां व फल वितरण किया गया और दीवाली की संध्या पर हैपीनेस सेंटर की सजावट की गई व दीये जलाकर केंद्र को रोशन किया गया। दीपावली पर संदेश देते हुए परम पूज्य श्री श्री रवि शंकर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है, हमें इस त्योहार पर अहंकार को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश को फैलाना चाहिए, ताकि सभी ज्ञानवान हो। इस मौके पर संस्था के टीचर्स व वालंटियर्स उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी