नर्सिंग एसोसिएशन आठ और नौ के संघर्ष में शामिल होने का एलान

नर्सिंग एसोसिएशन बठिडा की मीटिग जिला प्रधान स्वर्णजीत कौर के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 04:24 PM (IST)
नर्सिंग एसोसिएशन आठ  और नौ के संघर्ष में शामिल होने का एलान
नर्सिंग एसोसिएशन आठ और नौ के संघर्ष में शामिल होने का एलान

जासं, बठिडा : नर्सिंग एसोसिएशन बठिडा की मीटिग जिला प्रधान स्वर्णजीत कौर के नेतृत्व में हुई। इसमें स्टाफ नर्स की वरिष्ठता सूचियों को संशोधन कर फिर से बनाने, समय पर तरक्कियां देने, कांट्रैक्ट पर भर्ती के बजाय रेगुलर भर्ती करवाने, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने और वेतन आयोग की रिपोर्ट पर फिर से विचार करने की मांग रखी गई। रविवार की आयोजित मीटिग में नर्सिंग एसोसिएशन फिरोजपुर के प्रधान गुरजंट सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर पेश आ रही समस्याओं को हल करने के लिए सभी को इकट्ठे होकर प्रयास करने की जरूरत है और उन्होंने तालमेल कमेटी पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारियों के संघर्ष का समर्थन कर एकजुटता दिखाई। तालमेल कमेटी पैरामेडिकल और सेहत कर्मचारी बठिडा के जिला प्रधान साथी गगनदीप सिंह ने संघर्ष में बढ़चढ़ कर हिस्सा डालने का समर्थन किया। मीटिग में फैसला लिया कि पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्ज सांझा फ्रंट पंजाब आठ और नौ जुलाई की हड़ताल में शामिल होंगे। इस मौके पर परमजीत कौर उपप्रधान, कुलदीप कौर, दीपक कुमार प्रैस सचिव, रविदरपाल कौर, किरनदीप कौर, संतोष रानी, सुखबीर कौर, करमजीत कौर, किरनपाल कौर, आशा रानी, परमिदर मान, गुरप्रीत कौर, सीमा भागी, खुशप्रीत कौर, सुखविदर पाल कौर और मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाईज यूनियन बठिडा के जनरल सचिव जसविदर शर्मा, पंजाब राज्य फार्मेसी अफसर एसोसिएशन बठिडा के वित्त सचिव कुलविदर सिंह और इलेक्ट्रीशियनों के नेता गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी