शहर के विकास कार्य शुरू न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

काम शुरू न करने वाले संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:11 AM (IST)
शहर के विकास कार्य शुरू न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
शहर के विकास कार्य शुरू न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सुभाष चंद्र, बठिडा : नगर निगम के कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करके वर्कऑर्डर जारी होने के बावजूद काम शुरू न करने वाले संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जारी किए जा चुके वर्क आर्डरों के संबंधित लंबित कार्यों को तुरंत ही शुरू करवाने के भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। बिक्रमजीत शेरगिल ने सोमवार को शहर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बैठक की थी। जिसमें उन्होंने चल रहे कार्यों तथा अभी तक शुरू नहीं हो पाए कार्यों की अधिकारियों से जानकारी हासिल की थी। बैठक में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संदीप गुप्ता, किशोर कुमार बांसल, एक्सईएन दविदर जौड़ा, सेक्रेटरी अमरदीप सिंह गिल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के अलावा निगम कमिश्नर ने शहर की विभिन्न पार्कों, संजय नगर छप्पड़, जोगी नगर के सेंट्रल वर्ज के सुंदरीकरण के चल रहे कार्यों का जायजा लिया और इन कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए काम में तेजी लाने को कहा।

निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि बीती पांच मार्च को हुई एफएंडसीसी की बैठक के दौरान शहर भर के विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित करोड़ों रूपये के वर्क आर्डर जारी किए गए थे। हालांकि इनमें से अधिकतर विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद कुछ काम अभी शुरू नहीं हो पाएं हैं। इन कार्यों को शुरू करने के लिए ही निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जिसमें सभी अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जानकारी हासिल की गई, वहीं कुछ स्थानों पर जाकर खुद भी जायजा लिया गया है। अधिकारियों से कहा गया है कि जो काम अभी तक चालू नहीं हो सके हैं, उन्हें ठेकेदारों से तुरंत शुरू करवाएं। अगर कोई ठेकेदार वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद काम शुरू नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार बनती कार्रवाई करें। निगम की तरफ से वर्क आर्डर जारी किए जा चुके वाले काम तुरंत शुरू करवाने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा शीघ्र ही शहर के सुंदरीकरण को लेकर आने वाले कुछ दिनों में और भी नए काम शुरू किए जा रहे हैं। जिसमें सौ फुट्टी रोड स्थित साहिबजादा अजीत सिंह चौक समेत कई अन्य सुंदरीकरण के काम शामिल हैं। निगम कमिश्नर की तरफ से सेनेटरी और बिल्डिंग ब्रांच सहित अन्य शाखाओं के कर्मचारियों के साथ भी बैठक की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी