क‌र्फ्यू में बाहर निकलने से रोका, तीन महिलाओं पर किया हमला

लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 10:34 PM (IST)
क‌र्फ्यू में बाहर निकलने से रोका, तीन महिलाओं पर किया हमला
क‌र्फ्यू में बाहर निकलने से रोका, तीन महिलाओं पर किया हमला

जासं,बठिडा : थाना दयालपुरा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान इकट्ठे होकर बैठने से रोकने वाले लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके दो वाहनों को भी जब्त किया गया है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जसबीर सिंह निवासी गांव मलूका ने बताया कि आरोपित विशाल कुमार निवासी मलूका, अमरिदर सिंह निवासी रोमाणा अजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बंटी सिंह निवासी मलूका, गगन निवासी भगता भाईका, लाडी, कुलदीप सिंह व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उसके घर के सामने क‌र्फ्यू के दौरान इकट्ठे होकर बैठ जाते थे व हो हल्ला करने के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते थे। इसमें जसबीर सिंह व उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने व इकट्ठा होकर न बैठने की सलाह दी। इसे लेकर उक्त सभी लोगों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश करना शुरू कर दी। इसी रंजिश में आठ लोग हथियारों से लैस होकर उनके घर में आ गए। इस दौरान घर में शिकायतकर्ता की पत्नी परमजीत कौर, भाभी जसप्रीत कौर व माता छिदर कौर पर हमला कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही वह घर की तरफ आया व मोहल्ले में शोर मचाया तो गांव वालों को इकट्ठा होते देख सभी आरोपी मोटरसाइकिल व पैदल वहां से फरार हो गए। इसमें जाते हुए धमकियां दी कि इस बार तो वह बच गए, लेकिन अगली बार किसी को नहीं छोड़ेगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया व इसमें आरोपी विशाल व अमरिदर सिंह को गिरफ्तार कर दो बिना नंबर के मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिए है, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी