ब¨ठडा में उपयोग हुई ईवीएम से होगा गुजरात विधानसभा चुनाव

जासं, ब¨ठडा : विधानसभा चुनाव 2017 में ब¨ठडा में उपयोग में ली गई ईवीएम से अगले वर्ष गुजरात में हो रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST)
ब¨ठडा में उपयोग हुई ईवीएम से होगा गुजरात विधानसभा चुनाव
ब¨ठडा में उपयोग हुई ईवीएम से होगा गुजरात विधानसभा चुनाव

जासं, ब¨ठडा : विधानसभा चुनाव 2017 में ब¨ठडा में उपयोग में ली गई ईवीएम से अगले वर्ष गुजरात में हो रहा विधानसभा चुनाव करवाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के ब¨ठडा स्ट्रांग रूम में पड़ी एक हजार से ज्यादा ईवीएम को अब गुजरात शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी वीरवार को ब¨ठडा पहुंचेंगे। तहसीलदार निर्वाचन भारत भूषण ने बताया कि गुजरात शिफ्ट की जानी वाली ईवीएम से अहमदाबाद और जूनागढ़ जिलों में चुनाव करवाया जाएगा। वर्तमान में ब¨ठडा के निर्वाचन आयोग के स्ट्रांग रूमें ईवीएम की 1809 बेलेट यूनिट, 1305 कंट्रोल यूनिट व 379 वीवीपेट सेट पड़े हैं। ईवीएम को गुजरात शिफ्ट करने से पहले बुधवार को राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। अधिकारियों के अनुसार गुजरात में अभी से मशीनों की फ‌र्स्ट लेवल चे¨कग शुरु हो जाएगी। सबसे पहले इंजीनियर मशीनों के बेलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट इंस्टाल कर इसमें फीड डाटा डिलीट करेंगे। फिर इनकी केबल, बैटरी सहित अन्य तकनीकी पहलूओं की जांच कर सील किया जाएगा। ब¨ठडा जिले से विधानसभा चुनाव के परिणाम को चुनौती देने की कोई याचिका लंबित नहीं है। इसी वजह से इस बार ईवीएम में फीड डाटा सुरक्षित रखने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी