भ्रष्टाचार के आरोप में चार अधिकारियों पर गिरी विजिलेंस की गाज

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा विजिलेंस ब्यूरो ब¨ठडा रेंज ने जिला मानसा में कोआपरेटिव सोसायटी के सचिव, पंजाब

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
भ्रष्टाचार के आरोप में चार अधिकारियों पर गिरी विजिलेंस की गाज

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा

विजिलेंस ब्यूरो ब¨ठडा रेंज ने जिला मानसा में कोआपरेटिव सोसायटी के सचिव, पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड के रेवेन्यू असिस्टेंट और ब¨ठडा के एक पटवारी और नंबरदार पर अलग-अलग मामलों में सरकारी खजाने को चूना लगाने, रिश्वतखोरी और लोगों के लाखों रुपये हड़पने के आरोप में भ्रष्टाचार अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पंजाब स्टेट पावरकॉम कारपोरेशन के रेवेन्यू असिस्टेंट को ट्रैप लगाकर रंगेहाथ गिरफ्तार कर किया। फिलहाल टीम दूसरे मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

ब¨ठडा रेंज के एसएसपी गुरमीत ¨सह ने बुधवार को बताया कि 2015-16 के दौरान ब¨ठडा इलाके में सफेद मक्खी के हमले से खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा देने के लिए पटवारी इंद्रपाल ¨सह और नंबरदार गगनदीप सिंह की ड्यूटी लगाई थी। पीड़ित किसानों को प्रति एकड़ आठ हजार रुपये मुआवजा देने का प्रावधान था, लेकिन इस काम के दौरान पटवारी इंद्रपाल ¨सह और पटवारी गगनदीप ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने किसानों से मिलीभगत कर धान का रकबा भी कपास के रकबे में शामिल कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी खजाने को चूना लगाते हुए तीन लाख 70 हजार 948 रुपये का नुकसान पहुंचाया और कई किसानों से करीब एक लाख 52 हजार पांच सौ रुपये की रिश्वत ली। इस धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर जस¨वदर ¨सह की अगुवाई में तफ्तीश की। जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी इंद्रपाल ¨सह और नंबरदार गगनदीप ¨सह पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया। उधर, डीएसपी सर्व विजय ¨सह ने बताया कि मानसा के गांव बोहा के वार्ड नंबर दो निवासी बंता ¨सह पर पावरकॉम की ओर से बिजली का ओवरलोड होने पर जुर्माना किया गया। इस जुर्माने को माफ करवाने के एवज में बंता ¨सह ने पावरकॉम के रेवेन्यू असिस्टेंट व¨रदर कुमार को पहले तीन हजार की रिश्वत दी थी। इसके बाद सात हजार की और रिश्वत मांगने पर विजिलेंस की टीम ने झुनीर बस स्टैंड के समीप आरए व¨रदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोऑपरेटिव सचिव ने लाखों हड़पे

डीएसपी सर्व विजय ¨सह ने बताया कि कोआपरेटिव सोसायटी कुलरियां जिला मानसा के सचिव अमृतपाल ¨सह ने 2016 के दौरान सोसायटी के सदस्यों द्वारा विभिन्न रसीदें जारी कर वसूली करने के उपरांत उनके खातों में वसूल किए गए चार लाख सात हजार 690 रुपये जमा नहीं करवाए। इस तरह करीब 12 सोसायटी सदस्यों से धोखाधड़ी होने के बाद उनकी शिकायत मिलने पर मामले की तफ्तीश के बाद आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर विजिलेंस ब्यूरो ने सचिव अमृतपाल ¨सह पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की टीम छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी