अभिभावकों ने ¨प्रसिपल के खिलाफ की नारेबाजी

जासं, ब¨ठडा आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहरी कॉलोनी में सोमवार को अभिभावकों ने रोष प्रदर्शन किय

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 01:01 AM (IST)
अभिभावकों ने ¨प्रसिपल के खिलाफ की नारेबाजी

जासं, ब¨ठडा

आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहरी कॉलोनी में सोमवार को अभिभावकों ने रोष प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप था कि नौवीं कक्षा में फेल 38 बच्चों के पेपर की दोबारा से जांच करने के लिए स्कूल ¨प्रसिपल की ओर से सोमवार दोपहर का समय दिया गया था, लेकिन सोमवार दोपहर ¨प्रसिपल स्कूल में हाजिर ही नहीं था। इसे लेकर अभिभावकों ने ¨प्रसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को मामले में हस्ताक्षेप कर सुलझाने की मांग की है। जबकि स्कूल ¨प्रसिपल सुरेंद्र नागर छुट्टी पर थे। गौर हो कि बीते दिनों आदर्श स्कूल में नौवीं कक्षा के 38 स्टूडेंट फेल हो गए थे। जिसे लेकर अभिभावकों ने स्कूल ¨प्रसिपल पर जानबूझ कर बच्चों को फेल करने का आरोप लगाया था। वहीं अभिभावकों की ओर से सभी फेल स्टूडेंट के पेपर की दोबारा से जांच करवाने की मांग की थी।

chat bot
आपका साथी