मारपीट के तीनों मामलों में आठ लोग नामजद

जासं, बठिंडा जिला पुलिस ने मारपीट के तीन मामलों में आठ लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओ

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 02:22 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 02:22 AM (IST)
मारपीट के तीनों मामलों में आठ लोग नामजद

जासं, बठिंडा

जिला पुलिस ने मारपीट के तीन मामलों में आठ लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर गुर साहिब सिंह निवासी बरकंदी ने बताया है कि गत दिनों आरोपी सिकंदर सिंह ने अपने बेटों व भाइयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी सिकंदर सिंह, उसके भाई गुरा सिंह, बेटा जगमोहन सिंह, सतनाम सिंह, प्रिथी सिंह निवासी बरकंदी व राजविंदर सिंह निवासी भौरे भट्टी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उधर, थाना बालियांवाली पुलिस को शिकायत देकर गांव डिख निवासी चमकौर सिंह ने बताया है कि गत 25 अक्टूबर को आरोपी जगसीर सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर चाकू व लाठियों से मारपीट कर उसे घायल करने सहित उसके मोटरसाइकिल की तोड़-फोड़ की। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर, थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर सुखदेव कौर निवासी माहीनंगल ने बताया कि गत दिनों आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लल्लू निवासी माहीनंगल ने उसे बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। मारपीट का कारण रंजिश बताया गया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी