कार चोर गिरोह का पर्दाफाश

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 12:05 AM (IST)
कार चोर गिरोह का पर्दाफाश

जासं,बठिंडा

सीआइए स्टाफ बठिंडा ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरी की कार के साथ पकड़े गए गिरोह के एक सदस्य की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य वाहन भी बरामद किए हैं। इसमें एक कार व दो मोटरसाइकिल हैं पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर किया है। दूसरा आरोपी फरार है।

एसएसपी बठिंडा गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एक सितंबर 2014 को सुखमिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर सात गोनियाना मंडी ने थाना नेहियावाला को शिकायत देकर बताया था कि 30 अगस्त की मध्यरात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर से उसकी जिन कार चोरी कर ली है। इसी तरह पांच सितंबर 2014 को गोनियाना मंडी निवासी कुलविंदर सिंह ने भी पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिन कार चोरी कर ली है। इसके बाद दोनों मामलों की जांच के लिए एसपी डी स्वर्ण सिंह खन्ना की नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया। वीरवार को सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गिंदर सिंह उर्फ मोगली निवासी हररायेपुर चोरी की एक कार लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ समेत एएसआई परमिंदर सिंह ने गांव हरारयेपुर के समीप नाकाबंदी कर आरोपी गिंदर सिंह उर्फ मोगली को बिना नंबर प्लेट वाली एक कार समेत काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने माना कि उसने अपने दोस्त हैरी निवासी गांव हररायेपुर के साथ मिलकर गोनियाना मंडी से दो जिन कारें चोरी की थी। इसके सीआईए स्टाफ ने आरोपी के निशानदेही ठिकानों से चोरी हुई दोनों कारों के अलावा चोरी के दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने थाना नेहियावाला में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, जबकि आरोपी हैरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा। वहीं आरोपी गिदर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि ओर चोरी की गाड़ियां बरामद हो सके।

---------

chat bot
आपका साथी