धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 08:11 PM (IST)
धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश उत्सव

संवाद सहयोगी, बठिंडा

पंचमुखी बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान टेक चंद बंटी धुन्नीके की अध्यक्षता में शनिवार को हुई एक बैठक में श्री गणेश उत्सव 28 अगस्त से छह सितंबर तक सिरकी बाजार स्थित श्री गौशाला में बड़ी धूमधाम से मनाने का फैसला किया गया। धुन्नीके ने बताया कि 28 अगस्त को गौशाला में गणेश जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी। पूजा छह सितंबर तक सुबह शाम दो वक्त की जाएगी। 31 अगस्त को शाम छह से नौ बजे तक संकीर्तन होगा और संकीर्तन के बाद भंडारा लगेगा। छह सितंबर को तीन बजे के करीब गौशाला से विसर्जन स्थल तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में सोहन लाल फुटेला, सतीश वर्मा, कस्तूरी लाल अग्रवाल, बिट्टू बिहारी, राज बांसल, सुरिंदर सामरिया, सुररिंदर देवी, अमरदीप जौड़ा तथा लाखन शर्मा ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी