100 किलोमीटर साइकिलिंग कर सेहत के प्रति किया जागगरूक

मुक्तसर से साइकिल राइडर-19 क्लब के 35 राइडरों ने बठिडा तक 100 किलोमीटर तक की यात्रा का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 03:43 PM (IST)
100 किलोमीटर साइकिलिंग कर सेहत के प्रति किया जागगरूक
100 किलोमीटर साइकिलिंग कर सेहत के प्रति किया जागगरूक

जागरण संवाददाता, बठिडा : मुक्तसर से साइकिल राइडर-19 क्लब के 35 राइडरों ने बठिडा तक 100 किलोमीटर तक की यात्रा का आयोजन किया। इनका बठिडा पहुंचने पर आल इंडिया साइकिलिस्ट की ओर से दी-बाइक स्टोर पर स्वागत किया गया। साइकिलिस्टों की ओर से लोगों को अपनी सेहत के प्रति ध्यान रखने के लिए अधिक से अधिक साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर शरन खुर्मी, राहुल अरोड़ा, गुरदेव सिंह गिल, किशन लाल गोयल, रोहित अरोड़ा, किरण कांता, सुखजीत कौर, चरनजीत मठाडू, यादवीर सिद्धू, जगदेव सिंह दुखिया, रमेश मदान काकू, नरेंद्र सोनी, कृष्ण कुमार, डा. तारा चंद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी