वाइएस स्कूल में वार्षिक समारोह करवाया

वाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवायावाईएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह इंपेक्ट-2019 करवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 10:55 PM (IST)
वाइएस स्कूल में वार्षिक समारोह करवाया
वाइएस स्कूल में वार्षिक समारोह करवाया

जागरण संवाददाता, बरनाला : वाइएस स्कूल हंडिआया में वार्षिक समारोह 'इम्पेक्ट-2019' धूमधाम से करवाया गया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर पूजा मेहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य मेहमान प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष केवल ¨सह ढिल्लों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके की गई। इस समारोह में पहली से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने वेलकम डांस, राइ¨जग स्टार, फ्रेंडशिप, जंगल बुक आदि आइटम पेश की। इस अवसर पर मुख्य मेहमान विद्यार्थियों की अंग्रेजी बोलने के अंदाज, अंग्रेजी का सही उच्चारण व अंग्रेजी के स्तर से बहुत ही प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि उनकी यही इच्छा थी कि उसके क्षेत्र के स्कूल ऐसे हों, जो दुनिया के स्कूलों कामुकाबला कर सकें। इस अवसर पर सीनियर उपाध्यक्ष केवल ¨सह ढिल्लों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है, कि उनके क्षेत्र का स्कूल भारत के पहले 50 स्कूलों में से एक है। उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन व बोलचाल अव्वल दर्जे का था। इस अवसर पर प्रधान प्रोफेसर दर्शन कुमार, डायरेक्टर वरुण भारतीय, ¨प्र. कुसुम शर्मा, कांग्रेस जिला प्रधान रूपी कौर, पूर्व जिला प्रधान मक्खन शर्मा, कांग्रेस नेता व विभिन्न गांव के पंचों व सरपंचों के अलावा स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी