जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स बैठक किए

जागरण प्रतिनिधि, बरनाला : जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की जिला कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 03:25 PM (IST)
जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स बैठक किए
जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स बैठक किए

जागरण प्रतिनिधि, बरनाला : जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की जिला कमेटी की बैठक जिला प्रधान अख्तर हुसैन लोंगोवाल की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान अख्तर हुसैन लोंगोवाल, महासचिव ¨बदर ¨सह भदौड़, मुख्य सलाहकार मीना रानी आदि ने बताया कि जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग में इनलिस्टमेंट,

विभिन्न ठेकेदार, कंपनियां, सोसायटियां आदि द्वारा विभिन्न पोस्ट जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर, बिल क्लर्क, लेजर कीपर, लैब केमिस्ट आदि पोस्ट पर काम करते दफ्तरी कर्मचारियों की मुख्य मांग रेगुलर-सीधे विभाग अधीन शामिल हो, एचओडी द्वारा वर्कर्सं की वेतन का हेड बदलने वाला पत्र रद करवाने, किरत कानून लागू करवाने, सुप्रीम कोर्ट का फैसला बराबर काम, बराबर वेतन लागू करें, जल सप्लाई स्कीमों का पंचायतीकरण बंद करने आदि मांगों के लिए प्रदेश स्तरीय कन्वेशन में 27 जून को विभाग के एचओडी दफ्तर मोहाली में प्रदेश स्तरीय रोष धरना देने का ऐलान किया गया। इसके तहत जहां मंडल व हलका स्तर पर एचओडी द्वारा जारी पत्र की कापियां जलाने व सर्कल स्तरीय बैठक करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि 27 जून को दिए जाने वाले रोष धरने में अगर उनकी मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया, तो वर्कर्स के रोष प्रदर्शन की जिम्मेवारी विभाग व प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर सर्बजीत ¨सह, हरप्रीत ¨सह व अन्य द्वारा एचओडी द्वारा जारी पत्र की कापियां जलाई गई।

chat bot
आपका साथी