क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को भेजा ओपेन जेल

बरनाला कोरोना के पंजे को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने पंजाब में (क‌र्फ्यू) लागू किया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 05:03 PM (IST)
क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को भेजा ओपेन जेल
क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को भेजा ओपेन जेल

संवाद सूत्र, बरनाला :

कोरोना के पंजे को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने पंजाब में (क‌र्फ्यू) लागू किया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग (क‌र्फ्यू) को ना समझते हुए सड़कों पर टहल रहे हैं। सड़कों पर टहलने वाले लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्ताई शुरू कर दी है व केस दर्ज किए जा रहे हैं। शुक्रवार को डीएसपी राजेश कुमार छिब्बर ने नेहरु चौंक के समक्ष पुलिस पार्टी के साथ सड़क पर टहल रहे 20 के करीब लोगों को काबू करके बस में बैठाकर बाबा काला माहिर स्टेडियम में बनाई गई ओपन जेल में छोड़ा। वहीं पुलिस ने वाल्मीकि चौंक में बिना वजह सड़क पर घूम रहे लोगों को काबू करके एक एक मीटर की दूरी पर बैठाया व इसके बाद उनको भी स्टेडियम में बनाई गई ओपन जेल में छोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी