नुक्कड़ नाटक पेशकर नशे के कुप्रभावों पर प्रकाश डाला

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकारी सीसे. स्कूल कालेके व सरकारी सीसे. स्कूल कट्टू में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:27 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:27 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक पेशकर नशे के कुप्रभावों पर प्रकाश डाला
नुक्कड़ नाटक पेशकर नशे के कुप्रभावों पर प्रकाश डाला

संवाद सहयोगी, बरनाला

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकारी सीसे. स्कूल कालेके व सरकारी सीसे. स्कूल कट्टू में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सेमिनार करवाया गया। पैनल वकील नवीन कुमार, पैनल वकील तजिदर सिंह ने विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सहायता स्कीम संबंधी जागरूक किया। इसके अलावा गुरु गोबिदर सिंह कालेज संघेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा 22 एकड़ में नशे के कुप्रभावों संबंधी नुक्कड़ नाटक पेश किया। जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से ब्लाक महल कलां के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने नारी सशक्तिकरण व नशे के कुप्रभावों संबंधी विषयों पर पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग व भाषण मुकाबले करवाए गए। आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस संबंधी पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग व भाषण मुकाबलों में हिस्सा लिया। सरकारी सीसे. स्कूल हरीगढ़ व हंडियाया, गुरु गोबिद सिंह कालेज संघेड़ा, मदर टीचर स्कूल में जागरूकता सेमिनार व नुक्कड़ नाटक करवाए गए। ------------------------- आर्यभट्ट स्कूल में इंटरनेशनल ग‌र्ल्स चाइल्ड डे मनाया

संवाद सहयोगी, बरनाला

आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। लड़कियों को उनके तमाम अधिकार देने व बालिका सम्मान के प्रति दुनिया को जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर वर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। स्कूल में कक्षा प्ले वे से कक्षा यूकेजी की लड़कियों को हमारी आवाज व हमारा सम्मान भविष्य एक्टिविटी का हिस्सा बनाया गया। इस एक्टिविटी का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि कैसे छोटी बालिकाएं आज पूरे विश्व को एक मार्ग दिखाने का प्रयास कर रही हैं। प्रिसिपल शशिकांत मिश्रा व कोआर्डिनेटर जैसमीन पुरी ने बताया कि ऐसी गतिविधियां करवाने का उद्देश्य लड़कियों में आत्म विश्वास व आत्म निर्भरता पैदा करना है।

chat bot
आपका साथी