ओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन में गिरा पशु, मौत

ओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन ने ली बेसहारा गोवंश की जानओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन ने ली बेसहारा गोवंश की जानओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन ने ली बेसहारा गोवंश की जानओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन ने ली बेसहारा गोवंश की जान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 04:55 PM (IST)
ओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन में गिरा पशु, मौत
ओवरब्रिज निकासी नाले के खुले ढक्कन में गिरा पशु, मौत

संवाद सहयोगी, बरनाला :

कचेहरी चौक में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज की दोनों पर निकासी नाले बनाए गए है, जिसके खुले ढक्कनों के कारण कभी उसमें कोई व्यक्ति गिर जाता है, तो कभी पैदल राहगिर चोटिल हो जाता हैं। वहीं इस अनदेखी के चलते शुक्रवार रात को एक बेसहारा गोवंश समाचार पत्रों के कार्यालय के नजदीक नानकसर रोड़ पर निकासी नाले में गिर करके मौत का शिकार हो गया।

गौरतलब हो कि जहां कचेहरी चौक में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज पूरी तरह से मुकम्मल होने की राह पर है, वहीं अभी तक निकासी नाले के ढक्कन खुले रहना अधिकारियों की अनदेखी का सबूत है। इस बारे में जहां ओवरब्रिज निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को ध्यान करवाया गया है, वहीं अधिकारियों का भी जहां से गुजरना लगा रहता है, परंतु फिर भी इस तरफ कोई ध्यान नही है।

इस अवसर पर ओवरब्रिज निर्माण कर रही कंपनी एसोसिएट इंजीनियर के अधिकारी गगनदीप ¨सह ने कहा कि निकासी नाले के उपर वाहनों के गुजरने के कारण निकासी नाले टूट चुके है। वहीं निकासी नाले के ढक्कन खुले की बात तो उनके द्वारा ढक्कन लगवा दिए जाएंगे। अब देखना यह है कि जब रेलवे ओवरब्रिज पूरी तरह से मुकम्मल होने की कगार तक ढक्कन नही लगे, तो क्या अब लग पाएंगे।

डीसी धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि निकासी नाले के ढक्कन खुले रहना बहुत ही खतरनाक है, इसके लिए उनके द्वारा कंपनी के मैनेजर से बातचीत करके समाधान के आदेश दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी