किसानों को बर्बाद करने की नीति कारपोरेट घरानों की देन : किसान नेता

संवाद सूत्र बरनाला किसानों ने रेलवे स्टेशन बरनाला के ट्रैक से धरना उठाकर रेलवे स्टेश पर धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:13 PM (IST)
किसानों को बर्बाद करने की नीति कारपोरेट घरानों की देन : किसान नेता
किसानों को बर्बाद करने की नीति कारपोरेट घरानों की देन : किसान नेता

संवाद सूत्र, बरनाला : किसानों ने रेलवे स्टेशन बरनाला के ट्रैक से धरना उठाकर रेलवे स्टेशन बरनाला, संघेडा, महलकलां, भदलबढ़, भोतना, धनौला, प्राइवेट माल, धौला में पेट्रोल पंप व भाजपा नेताओं के निवास समक्ष अनिश्चित काल के लिए शुरू किया हुआ है। जिसके चलते आए दिन किसानों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। वीरवार को भी किसानों संगठनों के सदस्यों ने कृषि कानून रद करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि पंजाब की खेती और किसान को बर्बाद करने लिए मोदी सरकार ने जो कानून बनाए हैं, वह कारपोरेट घरानों की उपज हैं। इसलिए काले कानूनों को रद करवा कर ही चैन की सांस ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी