ज्वाला जी से ज्योति लेने के लिए जत्था रवाना

संवाद सहयोगी बरनाला भारतीय सनातन धर्म महावीर दल श्री कृष्ण पंचायती मंदिर से नवरात्र के लिए ज्योत लेने गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:09 AM (IST)
ज्वाला जी से ज्योति लेने के लिए जत्था रवाना
ज्वाला जी से ज्योति लेने के लिए जत्था रवाना

संवाद सहयोगी, बरनाला :

भारतीय सनातन धर्म महावीर दल श्री कृष्ण पंचायती मंदिर से नवरात्र में अखंड ज्योति को लेकर माता ज्वाला जी से ज्योति लेने के लिए जत्था रवाना हुआ, जो आज लौटेगा। भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के सदस्य माताजी की ज्योति पिछले 15 वर्ष से हर 6 माह के बाद नवरात्रों में श्री कृष्ण पंचायती में दुर्गा माता जी के दरबार में अखंड ज्योति लाई जाती है। इसी तरह इस नवरात्रों में माता जी की ज्योति लाने के लिए जत्था रवाना हुआ है। 17 को मंदिर से सैकड़ों की संख्या में माता जी की ज्योति लगवाकर श्रद्धालु अपने घरों में लेकर जाने के लिए दी जाएगी। इस अवसर पर दल के प्रधान राजीव मित्तल सेक्रेटरी, राज कुमार राजीव, सुभाष गर्ग, सुशील कुमार शीली, अभी कुमार, संदीप मोदी, राकेश कुमार बिट्टू, सुरेश कुमार, सोनू, गुरमीत गोरा, ने माता जी के आर्शीवाद लेकर जत्था को रवाना किया गया।

भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के प्रधान राजीव मित्तल कोरोना के मद्देनजर साधारण व नियमों का पालन करते हुए मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर के साथ माता जी की ज्योति बाजार में से श्री कृष्ण पंचायती मंदिर में लाई जाएगी। इस अवसर पर ज्योति प्रज्वलित व आरती की रस्म की श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी। सरकार के नियमों तहत नवरात्र का त्योहार मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी