बरनाला के कालेके में एससी समुदाय के बायकॉट से तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

पंजाब के बरनाला के गांव कालेका में अनुसूचित जाति के लोगों के बहिष्कार के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 08:52 PM (IST)
बरनाला के कालेके में एससी समुदाय के बायकॉट से तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
बरनाला के कालेके में एससी समुदाय के बायकॉट से तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

जेएनएन, बरनाला। जिले के गांव कालेका में हडडा रोड़ी मामले को लेकर चल रहे विवाद में अनुसूचित जाति (एसएसी) समुदाय के लोगों के बहिष्कार के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी।

सोमवार को एससी वर्ग के लोग हड्डा रोड़ी को हटाने की मांग उठाई थी, जबकि एक अन्य समुदाय के इसे हटाने के खिलाफ थे। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी व खूनी टकराव भी हुआ था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए थे।

इस मामले में पुलिस ने अनुसूचित जाति समुदाय के जगसीर सिंह व दूसरे पक्ष के 17 लोगों पर केस दर्ज कर लिया था। इससे खफा होकर बुधवार को हड्डा रोड़ी हटाने के लिए लोगों ने डीसी कंप्लेक्स के समक्ष पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा, लेकिन बुधवार देर शाम को दूसरे पक्ष ने एससी समुदाय के लोगों के बहिष्कार का एलान कर दिया। इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी। हालांकि, थाना धनौला के प्रभारी इंस्पेक्टर नायब सिंह ने बताया कि बायकॉट जैसा कोई मामला नहीं है।

प्रदर्शन करेंगे एससी वर्ग के लोग

अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आइएएस अधिकारी डॉक्टर सरवन सिंह ने कहा कि हड्डा रोड़ी पर एससी समुदाय के लोगों का बहिष्कार अत्याचार है। यह पूरी तरह गलत है। इसमें पुलिस व रेवेन्यू विभाग ने पीडि़तों का सहयोग नहीं किया। एससी वर्ग के लोग वीरवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी