माता साहिब कौर ग‌र्ल्स कॉलेज में एनएसएस कैंप शुरू

माता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआतमाता साहब कौर गर्लज कालेज व स्कूल गहल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 06:02 PM (IST)
माता साहिब कौर ग‌र्ल्स कॉलेज में एनएसएस कैंप शुरू
माता साहिब कौर ग‌र्ल्स कॉलेज में एनएसएस कैंप शुरू

संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला : माता साहिब कौर ग‌र्ल्स कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहल (बरनाला) में ¨प्र. डॉ. गुरवीर ¨सह के नेतृत्व में सात दिवसीय कैंप की शुरुआत हुई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रही यह संस्था द्वारा अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ छात्राएं की समूह शख्सियत के विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिता करवाई जातीं हैं। इसी कड़ी में ही युवक सेवाओं विभाग पंजाब जिला बरनाला के सहयोग से इस कैंप की शुरुआत हुई। उन छात्राएं को इस कैंप द्वारा गुरु साहिबान द्वारा मानवता की भलाई करने के लिए सेवा करने का संदेश फैलाने लाने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि छात्राएं को उच्च शिक्षा प्रदान करने का प्रबंध करने के लिए गहल कालेज की समूह प्रबंधक टीम शुभकामना की पात्र है।

chat bot
आपका साथी