बरनाला में सात जगह बाधित किया जाएगा रेल व सड़क यातायात

संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से तीन केंद्र सरकार के तीनों खेती कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लगाया धरना 176वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 04:12 PM (IST)
बरनाला में सात जगह बाधित किया जाएगा रेल व सड़क यातायात
बरनाला में सात जगह बाधित किया जाएगा रेल व सड़क यातायात

संवाद सहयोगी, बरनाला

संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से तीन केंद्र सरकार के तीनों खेती कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून बनाने के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लगाया धरना 176वें दिन भी जारी रहा। 26 मार्च को होने वाले बंद को सफल बनाने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

धरने को संबोधित करते बलवंत सिंह उप्पली, करनैल सिंह गांधी, बारा सिंह, उजागर सिंह, गुरदेव सिंह, अमरजीत कौर, मनजीत राज, बाबू सिंह, सुखविदर सिंह, मेला सिंह, बूटा सिंह, गोरा सिंह, गुरनाम सिंह, राजिदर कौर ने कहा कि 26 मार्च को होने वाले भारत बंद प्रोग्राम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बरनाला जिले में सात जगह रेलवे स्टेशन बरनाला, संघेड़ा, महल कलां, भदौड़, तपा, हंडियाया, धनौला में रेल व सड़क यातयात सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक जाम किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चे के वर्कर विभिन्न व्यापार मंडलों, रेहड़ी-फड़ी यूनियनों, आढ़ती एसोसिएशनों, मजदूर व मुलाजिम संगठनों व समाज के अन्य वर्गों के नुमाइंदों से मिलकर भारत बंद में सहायेग देने की अपील कर रहे हैं। आम लोगों का सहयोग लेने के लिए जनतक अपील की जा रही हैं। दुकानें, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में जाकर बंद में सहयोग की मांग की जा रही है। मोर्चे की तरफ से सभी को अपील की गई कि केवल जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें। इमरजेंसी सेवाओं को बंद से छूट दी गई है। 26 मार्च का भारत बंद ला-मिसाल होगा। इस मौके प्रीत कौर, दर्शन सिंह, दर्शन बालियां, गुरमेल सिंह, गुरचरण सिंह, लखविदर सिंह, गुरप्रीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी