पकर्श पर्व पर बंदी सिंहों की रिहाई कर सिख कौम को बड़ा तोहफा दें : लोंगोवाल

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विगत लंबे समय से देश की विभिन्न जेल में बंद सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों की रिहाई की मांग करती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 05:25 PM (IST)
पकर्श पर्व पर बंदी सिंहों की रिहाई कर सिख कौम को बड़ा तोहफा दें : लोंगोवाल
पकर्श पर्व पर बंदी सिंहों की रिहाई कर सिख कौम को बड़ा तोहफा दें : लोंगोवाल

संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला :

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी विगत लंबे समय से देश की विभिन्न जेल में बंद सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों की रिहाई की मांग करती है। एसजीपीसी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर मांग की जाएगी कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों को रिहा कर सिख कौम को बड़ा तोहफा दिया जाए।

उक्त बात शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने हलका महलकलां के गांव छीनीवाल कलां में कही। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी द्वारा श्री गुरु नानक देव के 550 वर्षीय प्रकाश दिवस की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखी गई है कि गुरु साहिब सब के सांझे हैं, इसलिए उनका प्रकाश दिवस भी सभी गुट द्वारा एक ही स्टेज पर सांझे तौर पर मना कर संसार भर में आपसी प्यार सम्मान का संदेश दिया जाएं। भाई लोंगोवाल ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा धार्मिक फौजियों के परिवारों की मदद के लिए विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जो धार्मिक फौजियों के परिवारों संबंधी नए सिरे से जानकारी हासिल करेगी, जिससे कोई भी परिवार मदद से खाली ना रह सके। इस अवसर पर संसदीय सचिव संत बलवीर सिंह घुन्नस, एसजीपीसी मेंबर संत दलबार सिंह छीनीवाल, शिअद पूर्व सैनिक विग के सूबा प्रधान इंजीनियर गुरजिंदर सिंह सिद्धू, भाकियू (लक्खोवाल) के जिला प्रधान जगसीर सिंह छीनीवाल, पूर्व जिला परिषद मेंबर प्रितपाल सिंह छीनीवाल, जत्थेदार गुरमेल सिंह छीनीवाल, पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह कुतबा, सर्कल प्रधान सुखविन्दर सिंह व गुरजंट सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी