पंजाब के बरनाला में प्रशांत भूषण के खिलाफ पुलिस में शिकायत

भगवान श्री कृष्‍ण क बारे में आपत्तिजनक बयान देने के लिए स्‍वराज पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ बरनाला में पुलिस में शिकायत दी गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 04 Apr 2017 09:19 AM (IST) Updated:Tue, 04 Apr 2017 09:33 AM (IST)
पंजाब के बरनाला में प्रशांत भूषण के खिलाफ पुलिस में शिकायत
पंजाब के बरनाला में प्रशांत भूषण के खिलाफ पुलिस में शिकायत

जेएनएन, बरनाला। भगवान श्री कृष्‍ण के बारे में आपत्तिजनक बयान देने को लेकर प्रशांत भूषण के खिलाफ यहां पुलिस में श्‍ािकात दर्ज कराई गर्इ है। थाना सिटी के समक्ष सोमवार देर शाम बजरंग दल व विभिन्न हिंदू संगठनों ने  शिकायत दी। इन संगठनों के नेताआें ने प्रशांत भूषण के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

बजरंग दल के विभाग संयोजक नीलमणि समाधिया व एडवोकेट दीपक राय जिंदल ने बताया स्वराज पार्टी के नेता  प्रशांत भूषण ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने प्रशांत भूषण पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

उनके अनुसार, प्रशांत भूषण का कहना है कि रोमियो ने तो एक लड़की के साथ ही प्यार किया था लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने तो हजारों गोपियों के साथ छेड़छाड़ की है। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। इस मौके बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के दर्शन टल्लेवालियां आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी