नशा मुक्ति केंद्र के बाहर मरीजों ने किया रोष प्रदर्शन

धनौला बरनाला सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के बाहर नशा छोड़ने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:32 PM (IST)
नशा मुक्ति केंद्र के बाहर मरीजों ने किया रोष प्रदर्शन
नशा मुक्ति केंद्र के बाहर मरीजों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, धनौला, बरनाला : सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के बाहर नशा छोड़ने के लिए आने वाले लोगों ने विगत पांच दिन से सिर्फ एक दिन की दवाई मिलने के कारण परेशान होने के कारण सेहत विभाग खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मरीज चमकौर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरजंट सिंह, ज्ञान सिंह, दलवारा सिंह, गुरमेल सिंह, जग्गर सिंह आदि ने बताया कि वह विभिन्न गांव जैसे भैणी महिराज, असपाल कलां, लोहाखेड़ा, कुनरा, कोटदुन्ना, वजीदके, बड़बर, कालेके, कानेके, बुग्गरां आदि गांव में आते थे व ज्यादातर लोग दिहाड़ीदार है, जो प्रतिदिन दिहाड़ी करके अपने घर का गुजारा चलाते है। उन्होंने कहा कि उनको डॉक्टर द्वारा लिख कर दिया जाता है, कि पांच दिनों की दवाई दी जाएं, परंतु विगत पांच दिनों से उनको एक दिन की भी दवाई दी जाती है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लाइन में लग कर दवाई लेने के कारण उन्हें यहां पर ही 10 बज जाते है। जिस कारण उनको दिहाड़ी नहीं मिलती, जिस कारण उनको यह एक दिन की दवाई 400 रुपये में पड़ती है, क्योंकि वह अपना किराया व दिहाड़ी खराब करके अपनी दवाई लेने के लिए आते है।

इस संबंधी अस्पताल प्रबंधकों ने बताया कि उनके पास दवाई का स्टॉक कम आ रहा है। जिस कारण उन्हें एक दिन की दवाई देनी पड़ती है। जब पीछे से दवाई आ जाएगी, तो उन्हें पहले की तरह पांच दिनों की दवाई दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी