कन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शो

कन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शोकन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शोकन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शोकन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शोकन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शोकन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 12:31 AM (IST)
कन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शो
कन्या भ्रुण हत्या व युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश दे रहा ओपी शर्मा जादू शो

संवाद सहयोगी बरनाला : न्यू पैलेस थियेटर धनौला रोड बरनाला में जादूगर ओपी शर्मा द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए 20 अक्टूबर से चला जा रहा जादू शो को बढ़ाते हुए 18 नवंबर तक कर दिया है, जिसमें दोपहर 1 बजे व शाम 7 बजे जादू का शो दिखाया जाता है। जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने कहा कि लोगों को अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए, क्योंकि जादू एक कला है यह कोई अंधविश्वास नहीं है। पंजाब में बढ़ रहे नशे को देखते हुए उनके द्वारा जादू के माध्यम से आज के युवाओं को नशों से मुक्त होने का संदेश दिया जाता है, तो वहीं लोगों को भ्रूण हत्या करने के अपराध व भ्रूण हत्या ना करने के बारे में भी जागरूक किया जाता है। कन्या लक्ष्मी का रूप है, कन्या ही दो घरों को आपस में बांधती है। कन्या घर की रौनक व खुशहाली होती है। फिर भी आज हमारे समाज के बीच कुछ ऐसे लोग हैं जो कन्या को दुनिया में आने से पहले गर्भ में यह सोच कर कत्ल कर देते हैं, कि भविष्य में यही कन्या उन पर बोझ बनेगी व उनकी इज्जत को कम करेगी, लेकिन आज बेटी देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है, इसको नहीं करना चाहिए व यह अपराध है। हमें बेटियों को बेटों के समान दर्जा देकर पालन पोषण करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी