तहसील परिसर में किया रोष प्रदर्शन

घुन्नस पंचायत समिति जोन पर अकाली दल को धक्के से विजेता करार दिए जाने पर दिया रोष धरनाघुन्नस पंचायत समिति जोन पर अकाली दल को धक्के से विजेता करार दिए जाने पर दिया रोष धरनाघुन्नस पंचायत समिति जोन पर अकाली दल को धक्के से विजेता करार दिए जाने पर दिया रोष धरनाघुन्नस पंचायत समिति जोन पर अकाली दल को धक्के से विजेता करार दिए जाने पर दिया रोष धरना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:30 PM (IST)
तहसील परिसर में किया रोष प्रदर्शन
तहसील परिसर में किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी तपा, बरनाला : तहसील परिसर में में पंचायत समिति जोन घुन्नस आरक्षित के नतीजे को लेकर उस समय हंगामा हो गया जब घुन्नस जोन पर अकाली दल की प्रत्याशी बीबी म¨हद्र कौर को चुनाव अधिकारी की तरफ से विजेता एलान कर सर्टीफिकेट जारी कर दिया गया जबकि कांग्रेस समर्थकों द्वारा रोष धरना लगा कर चयन अधिकारी खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप कौर के पति गुरप्रीत ¨सह, सुखदीप ¨सह बिकी, हरदीप ¨सह सुखपुरा, जसवंत ¨सह, राजवंत ¨सह, नछत्तर ¨सह, लाभ ¨सह, कौर चंद आदि ने कहा कि मतगणमना वाले दिन प्रत्याशी मनदीप कौर को चयन अमला की तरफ से 307 वोट के साथ विजेता करार दिया गया था, जबकि शाम के समय पर अकाली दल की म¨हद्र कौर को चयन अमले की तरफ से विजेता ऐलान दिया गया। जिस संबंधी पता लगने पर उन्होंने तुरंत चयन अमले के ध्यान में मामला ला दिया, जबकि अधिकारी ने उन को बताया कि वोटों की संख्या मौके से जोड़ घटनाओं करने समय सुपरवाइजर से कांग्रेस के हिस्से वाली वोट अकाली दल के हिस्से में जुड़ गई। जिस कारण ही नतीजा गलत घोषित हो गया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मामला डीसी बरनाला के ध्यान में लाया जा चुका है। जिन्होंने विजेता

प्रत्याशी महेंद्र कौर अकाली दल को सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाने का भरोसा दिलाया था परंतु अब चयन अधिकारी की तरफ से उन को सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने इंसाफ के साथ वोटों की संख्या फिर करवाने की मांग की। उधर चयन अधिकारी इंजीनियर बलजीत ¨सह ने कहा विजेता प्रत्याशी का सर्टीफिकेट नहीं रोका जा सकता, जबकि जिला चयन अधिकारी के साथ मामले संबंधी विचार विमर्श किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी