एयरलाइंस में लेने पहुंचे 100 से अधिक युवा

बरनाला एयरलाइंस में एयरहोस्टेज के तौर पर रोजगार प्राप्ति को लेकर 7 अप्रैल से बेरोजगार युवा युवतियों के लिए शुरू रोजगार मेला आज अपने अंतिम चर्ण में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 04:04 PM (IST)
एयरलाइंस में लेने पहुंचे 100 से अधिक युवा
एयरलाइंस में लेने पहुंचे 100 से अधिक युवा

बरनाला वि : एयरलाइंस में एयरहोस्टेज के तौर पर रोजगार प्राप्ति को लेकर सात अप्रैल से बेरोजगार युवा युवतियों के लिए शुरू रोजगार मेला आज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। एरो एविएशन नजदीक एसडी कॉलेज रेलवे फाटक समक्ष शुरू रोजगार मेले में विमान एयरलाइंस चेन्नई व रिक्यूटमेंट एजेंसी दिल्ली की टीम द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार प्राप्ति के लिए 100 से अधिक बेरोजगार 12वीं, ग्रेजुएशन व आइलेट्स की शिक्षा प्राप्त डायरेक्ट इंटरव्यू देने के लिए पहुंच चुके है व यह रफ्तार बढ़ती जा रही है। यह जानकारी एरो एविएशन इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन के एमडी राजदीप सिंह संधू ने दी। एमडी संधू ने बताया कि जिस तरह समाज में एक बदलाव आ रहा है व लोग विदेश में जाने की दौड़ लगा रहे है, तो वहीं एयरलाइंस कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं का दौर रोजगार प्राप्ति के लिए बढ़ रहा है व एयरलाइंस में सर्विस की इच्छा रखने वाले युवाओं में उत्साह है।

chat bot
आपका साथी