डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं को सौंपा ज्ञापन

बरनाला जिले के गांव पक्खो कलां निवासियों द्वारा रिटर्निंग अफसर को चुनाव नहीं करवाने संबंधित डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं को मांग पत्र सौंपा है। सुखजीत सिंह सुखपाल सिंह गुलाब सिंह भूपिदर सिंह गुरतेज सिंह कुलवंत सिंह व भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य हैं। 10 व 11 फरवरी को चुनाव होने तय हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 10:40 PM (IST)
डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं को सौंपा ज्ञापन
डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बरनाला :

गांव पक्खो कलां निवासियों नि रिटर्निग अफसर को चुनाव नहीं करवाने संबंधित डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाओं को मांगपत्र सौंपा। सुखजीत सिंह, सुखपाल सिंह, गुलाब सिंह, भूपिदर सिंह, गुरतेज सिंह, कुलवंत सिंह व भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य हैं। 10 व 11 फरवरी को चुनाव होने तय हुए थे। परंतु इजलास सुबह नौ बजे शुरू होना था। लेकिन ड्यूटी के दौरान तैनात रिटर्निंग अफसर ठीक समय नहीं पहुंचे व देरी के बावजूद सभी हाजिर सदस्य से साइन नहीं करवाए गए व ना ही उनकी गिनती की गई। जिसको लेकर सभी सदस्यों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अफसर के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए व चुनाव रद्द किए जाएं। अगर रिटर्निंग अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी तरफ से संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी