जिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुई

जिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुईजिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुईजिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुईजिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुईजिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुईजिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:41 PM (IST)
जिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुई
जिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग हुई

जागरण संवाददाता, बरनाला :

प्रदेश की सात संघर्षशील किसान संगठनों के आहवान पर मंगलवार को जिला बरनाला के संघर्षशील संगठनों की मी¨टग 18 जनवरी को चुनाव वायदे लागू करवाने व किसानों की मांगों को लागू करवाने के लिए डीसी हेडक्वाटर पर रोष धरना दिया जा रहा है। इस रोष धरने में हजारों किसान मजदूर महिलाओं को रोष धरना देने संबंधी लामबंद किया। इस मौके पर जिला सचिव जरनैल ¨सह बदरा, जिला उपाध्यक्ष बुक्कण ¨सह, बलौर ¨सह, दर्शन ¨सह महिता आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों मजदूरों से चुनाव समय किए वायदे याद आते है, झूठे चुनाव वायदे द्वारा सत्ता में आकर फिर भूल जाते है। उन्होंने कहा कि चुनाव मौके किए वायदे, किसानों मजदूरों के समूह कर्ज खत्म किए जाएं, कर्ज कारण सुसाइड करने वाले पीड़ित परिवारिक सदस्यों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा व घर के एक सदस्य को नौकरी दी जाएं, बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरियां, फसल के भाव स्वामीनाथन की सिफारिश मुताबिक लें, बेसहारा पशुओं व कुत्तों के पुख्ता प्रबंध आदि करवाने के लिए 18 जनवरी को डीसी कार्यालय के सामने रोष धरने की योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर भाकियू डकौंदा के जिला महासचिव मलकीत ¨सह, दर्शन ¨सह, हरजीत ¨सह दीवाना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी