प्रकाश पर्व को समर्पित होंगे आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले

पंजाब सरकार की हिदायत अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 04:12 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित होंगे आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले
प्रकाश पर्व को समर्पित होंगे आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब सरकार की हिदायत अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के आनलाइन शैक्षणिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर, उप जिला शिक्षा अधिकारी कम मुकाबलों के नोडल अफसर हरकंवलजीत कौर द्वारा मुकाबलों संबंधी समूह मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रमुखों से वर्चुअल बैठक की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि केवल पाठ्यक्रम गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास हेतु नाकाफी हैं। विद्यार्थियों को उनके विरसे से अवगत करवाने में इस तरह के सह शैक्षणिक मुकाबलों का बेहद योगदान है।

सहायक नोडल अफसर कुलदीप सिंह ने मुकाबलों संबंधी तकनीकी जानकारी सांझी करते बताया कि गुरु साहिब के जीवन, विचारधारा व बाणी से संबंधित प्राइमरी, मिडल व सेकेंडरी तीन वर्गों में मुकाबले करवाए जाएंगे। स्कूल स्तर के लेख मुकाबलों में विद्यार्थी 31 मई तक भाग ले सकते हैं। प्राइमरी स्तर के विद्यार्थी 150 शब्द, मिडल स्तर के विद्यार्थी 250 शब्द व सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थी 350 शब्दों तक के हस्त लिखित लेख की पीडीएफ बनाकर अपलोड करेंगे।

chat bot
आपका साथी