मनरेगा कर्मियों का रोष धरना तीसरे दिन रहा जारी

बरनाला मनरेगा कर्मचारी यूनियन ने सूबा वित सचिव व जिला प्रधान मनसे खान की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:32 PM (IST)
मनरेगा कर्मियों का रोष धरना तीसरे दिन रहा जारी
मनरेगा कर्मियों का रोष धरना तीसरे दिन रहा जारी

जागरण संवाददाता, बरनाला : मनरेगा कर्मचारी यूनियन ने सूबा वित सचिव व जिला प्रधान मनसे खान व ब्लाक प्रधान गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बीडीपीओ दफ्तर बरनाला में 16 सितंबर से शुरू किया रोष धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। रोष धरने को संबोधन करते हुए मनसे खान ने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग में मनरेगा अधीन विगत 11-12 वर्ष से ड्यूटी कर रहे मनरेगा मुलाजिमों ने आज से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए ब्लाक स्तरीय धरने पूरे पंजाब में शुरू कर दिए हैं। इस अवसर पर नरेगा कर्मचारियों ने पंचायत विभाग में कर्मचारियों को रेगुलर करन की मांग, मुलाजिमों का ईपीएफ काटने संबंधी, मोबाइल भत्ता, मेडिकल सुविधा की मांग की। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को की गई प्रांतीय मीटिग में सूबा कमेटी के फैसले मुताबिक आज से मनरेगा के हर तरह के कार्य का मुकम्मल बायकाट कर ब्लाक स्तर पर धरने देने के बाद 19 व 20 सितंबर जिला स्तर पर विशाल धरने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा अगर उनकी मांगें नहीं मानी, तो वह सूबा स्तरीय धरने की तैयारियां की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी