कचहरी चौक रेलवे फाटक किया बंद, यातायात प्रभावित

कचेहरी चौक रेलवे फाटक ओवरब्रिज जहां अपनी कछुआ चाल के कारण शहर निवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है, तो वहीं कचेहरी चौक मिन्नी बस अड्डा टूटने के कारण मुसाफिरों को दो वर्षों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किलों से राहत मिलना तो दूर बल्कि मुश्किलें लोगों के पीछे हाथ धो कर गले पड़ गई है। कचेहरी चौक रेलवे ओवरब्रिज की दोनों तरफ दीवार करके फाटक बंद कर दिए गए है,इस रास्ते पर दो पहिया वाहन भी आस-पास रहने वाले लोग ही मुश्किल से निकल रहे है, लेकिन अन्य लोगों को दूसरे रास्तों से आना जाना पड़ रहा है। दीवार निकाल फाटक बंद करने से व्यापार खत्म हो गया है व दुकानदारों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 05:41 PM (IST)
कचहरी चौक रेलवे फाटक किया बंद, यातायात प्रभावित
कचहरी चौक रेलवे फाटक किया बंद, यातायात प्रभावित

संवाद सूत्र बरनाला : कचेहरी चौक रेलवे फाटक ओवरब्रिज जहां अपनी कछुआ चाल के कारण शहर निवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है, तो वहीं कचेहरी चौक मिन्नी बस अड्डा टूटने के कारण मुसाफिरों को दो वर्षों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किलों से राहत मिलना तो दूर बल्कि मुश्किलें लोगों के पीछे हाथ धो कर गले पड़ गई है। कचेहरी चौक रेलवे ओवरब्रिज की दोनों तरफ दीवार करके फाटक बंद कर दिए गए है,इस रास्ते पर दो पहिया वाहन भी आस-पास रहने वाले लोग ही मुश्किल से निकल रहे है, लेकिन अन्य लोगों को दूसरे रास्तों से आना जाना पड़ रहा है। दीवार निकाल फाटक बंद करने से व्यापार खत्म हो गया है व दुकानदारों में रोष है। ------------

दुकानदार बलवीर ¨सह ने कहा कि एक तो पहले ही आरओबी को दो वर्ष हो चले है, लेकिन पूरा नही हुआ व काम बंद है। दूसरा दीवार करके दुकानों को कचेहरी चौक से अलग कर दिया हैं। -----------

- दुकानदार कृति शर्मा ने कहा कि उनकी लाखों की दुकानें कौड़ियों के भाव में बन चुकी है व काम पूरी तरह से खत्म हो गया है। दीवार होने से वह शहर से अलग हो जाएंगे। ----

- दुकानदार ज¨तदर ने कहा कि दो वर्षों से उनकी दुकानें धूल फांक रही है व अब वह भी बंद करके अपना अलग काम करने की सोच रहे है।

chat bot
आपका साथी