नौ माह में वूमैन सेल ने निपटाई 200 शिकायतें

जिला प्रबंधकीय परिसर की तीसरी मंजिल पर स्थित वूमैन सैल पति पत्नी के झगड़े को खत्म करवा अब तक अनेकों घर बसा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:13 AM (IST)
नौ माह में वूमैन सेल ने निपटाई 200 शिकायतें
नौ माह में वूमैन सेल ने निपटाई 200 शिकायतें

महमूद मंसूरी, बरनाला : जिला प्रबंधकीय परिसर की तीसरी मंजिल पर स्थित वूमैन सैल पति पत्नी के झगड़े को खत्म करवा अब तक अनेकों घर बसा चुका है। एक जनवरी से लेकर आठ अक्टूबर तक वूमैन सैल में 237 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी, वूमैन सैल ने 200 शिकायतों का तो निपटारा कर दिया है। जबकि 37 शिकायतों की जांच चल रही है व उन्हें निपटाने की प्रक्रियां चल रही है। 16 जून को सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर ने वूमैन सैल में बतौर इंचार्ज पदभार संभाल लिया था। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी संदीप गोयल के निर्देशों पर लोगों के झगड़ों को निपटाना शुरू कर दिया था। सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर से पहले इंस्पेक्टर जसविदर कौर थी, जो अब थाना महल कलां के प्रभारी बनकर काम कर रहे हैं। वूमैन सैल में सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर के साथ एएसआइ रानी कौर, एएसआइ जगजीत सिंह व कांस्टेबल अमनदीप कौर काम कर रहे हैं। डीएसपी व सब इंस्पेक्टर को किए हैं निर्देश: एसएसपी

एसएसपी संदीप गोयल ने कहा कि उन्होंने डीएसपी बलजीत बराड़ व सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर को निर्देश किए हुए हैं कि वूमैन सेल में जो भी पति पत्नी के झगड़े के केस आते हैं उनकी बात सुनकर उनको सुलझाया जाए ताकि फिर से उनका घर बस सके। ज्यादा उलझे केस को खुद सुलझा रही हैं गगनदीप: बराड़

वूमैन सेल के डीएसपी बलजीत बराड़ ने बताया कि वूमैन सेल में सब इंस्पेक्टर गगनदीप कौर पीड़ितों की बात सुनकर उनको इंसाफ दिला रही है, अगर कोई केस ज्यादा उलझा हुआ होता है तो उस केस को वह खुद सुलझाते हैं ताकि किसी का घर टूटने से बच सके। पती-पत्नी को समझाकर उन्होंने घर टूटने से बचाए: गगनदीप

वूमैन सेल की इंचार्ज गगनदीप कौर ने कहा कि उनके पास ऐसे केस भी आए हैं, जहां पर पति पत्नी तलाक देने के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन पती पत्नी को समझाकर उन्होंने घर टूटने से बचा लिए। एसएसपी संदीप गोयल ने भी उनको निर्देश दिए हुए हैं कि वूमैन सेल में आने वाले पति पत्नी की बात सुनकर उनके झगड़ों का निपटारा करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी