ड्रेनों के ओवरफ्लो होने के कारण खेतों में भरा पानी

ड्रेनों के ओवरफलो होने के कारण खेतों में भरा पानीड्रेनों के ओवरफलो होने के कारण खेतों में भरा पानीड्रेनों के ओवरफलो होने के कारण खेतों में भरा पानीड्रेनों के ओवरफलो होने के कारण खेतों में भरा पानीड्रेनों के ओवरफलो होने के कारण खेतों में भरा पानीड्रेनों के ओवरफलो होने के कारण खेतों में भरा पानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:02 AM (IST)
ड्रेनों के ओवरफ्लो होने के कारण खेतों में भरा पानी
ड्रेनों के ओवरफ्लो होने के कारण खेतों में भरा पानी

संवाद सूत्र महल कलां, बरनाला :

शनिवार सुबह से हुई लगातार हुई बरसात कारण गांव राएसर के किसानों की सैंकड़े एकड़ धान पर रहे चारे की फसल ड्रेन के ओवरफलो होने के कारण प्रभावित हो गई है। इस अवसर पर किसान छिन्दा धालीवाल, चमकौर ¨सह धालीवाल, जगसीर जगी व गुरप्रीत गोपी ने बताया कि मानसून शुरू होने पर भी प्रशासन की तरफ से ड्रेनों की सफाई नहीं करवाने कारण कुरड़, गहल, महल कलां, कुतबा, सहजड़ा, राएसर, कलाल आदि किसानों की हजारों एकड़ धान, मूंग की दाल, हरे चारे की फसल डूब कर खराब हो गई थी, परंतु अब फिर हुई तेज बारिश के साथ ओवरफलो होने के कारण ड्रेन का पानी खेतों को चल पड़ा है,

जिससे किसानों की पुत्रों की तरह पाली फसल तबाह हो रही है। इस अवसर पर भारती किसान यूनियन (लक्खोवाल) के जिला प्रधान जगसीर ¨सह छीनीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा ड्रेनों की सफाई नहीं करवाने कारण किसान मानसून समय भी बड़ा नुकसान बरदाश्त कर चुके हैं। सरकारों की लापरवाही कारण अब फिर बेमौसमी बरसात ने सैकड़ों एकड़ फसल डुबो दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि बारिश से नुकसानी फसलों की गिरदावरियां करवा कर पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाएं।

chat bot
आपका साथी