बठिडा से राजपुरा तक रेल लाइन हो रही डबल, बढ़ेगी रफ्तार

बरनाला रेलवे विभाग डिवीजन अंबाला द्वारा बठिडा से राजपुरा तक दोहरीकरण का काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:12 AM (IST)
बठिडा से राजपुरा तक रेल लाइन हो रही डबल, बढ़ेगी रफ्तार
बठिडा से राजपुरा तक रेल लाइन हो रही डबल, बढ़ेगी रफ्तार

सोनू उप्पल, बरनाला : रेलवे अंबाला मंडल के तहत आते बठिडा से राजपुरा तक रेलवे स्टेशनों पर करीब दो हजार करोड़ की लागत से लाइन का दोहरीकरण के साथ-साथ प्लेटफार्म बनाने का काम भी तेजी से कर रही है। उक्त प्रोजेक्ट जुलाई 2022 तक पूरा हो जाएगा। इसके तहत राजपुरा तक सेखा रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन तपा के दोनों दराज व ढिलवां रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन हंडिआया पर आरओबी, अंडरब्रिज, स्टेशन पर क्रासिग के लिए पुल, डबल प्लेटफार्म बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत लाइन विद्युतीकरण भी किया जा रहा है, जिसमें जल्द ही बिजली सप्लाई का काम पूरा होने पर करीब मई की शुरुआत तक यात्री बिजली पर चलने वाली ट्रेन पर सफर कर पाएंगे। बठिडा की तरफ से बरनाला के रास्ते विभिन्न नौ ट्रेन प्रतिदिन देर रात एक बजे से शुरु होकर 14888 बाड़मेर से कालका, 12456 बीकानेर जंक्शन से दिल्ली सराय रोहिल्ला, 14732 फाजिल्का से दिल्ली, 14712 श्री गंगानगर से हरिद्वार जंक्शन तक, 54552 भटिंडा जंक्शन से अंबाला छावनी, 54758 श्री गंगानगर से अंबाला छावनी तक, 14526 श्री गंगानगर से अंबाला छावनी तक, 54556 भटिडा जंक्शन से अंबाला छावनी, 54766 भटिडा जंक्शन से धुरी जंक्शन तक व अंबाला की तरफ से बरनाला के रास्ते बठिडा को नौ ट्रेन प्रतिदिन देर रात 2 बजे शुरु 14887 कालका से बाड़मेर, 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जंक्शन, 54765 धुरी जंक्शन से भटिंडा जंक्शन तक, 54555 अंबाला छावनी से भटिडा जंक्शन, 14525 अंबाला छावनी से श्री गंगानगर तक, 54757 अंबाला छावनी से श्री गंगानगर तक, 54551 अंबाला छावनी से भटिडा जंक्शन, 14711 हरिद्वार जंक्शन से श्री गंगानगर तक, 14731 दिल्ली से फाजिल्का हो जाती है। इसी प्रकार बठिडा की तरफ से बरनाला के रास्ते विभिन्न चार ट्रेन सप्ताह में एक बार वीरवार को 14501 भटिडा जंक्शन से जम्मू तवी, मंगलवार व शनिवार को 12486 श्री गंगानगर से नांदेड़, बुधवार को 14713 श्री गंगानगर से जम्मू तवी व अंबाला की तरफ से बरनाला के रास्ते बठिडा को चार ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार को 12440 नांदेड़ से श्री गंगानगर गुजरती है व वीरवार को 14714 जम्मू तवी से श्री गंगानगर, शनिवार को 14502 जम्मू तवी से भटिडा जंक्शन, सोमवार को 12439 हजूर साहिब नांदेड़ से श्री गंगानगर, मंगलवार व शुक्रवार को 12485 नांदेड़ से श्री गंगानगर गुजरती है। इसी प्रकार राजपुरा से बठिडा के रास्ते प्रतिदिन करीब 6 मालगाड़ी गुजरती है। बठिडा राजपुरा ट्रैक से अप-डाउन करने वाली प्रतिदिन 18 यात्री ट्रेन सहित करीब 10 से 12 मालगाड़ी गुजरने से सुबह व शाम के समय इंटरसिटी व सुपरफास्ट ट्रेन तो किसी न किसी तरह से गुजर जाती हैं, परंतु ऐसे में पैसेजर ट्रेन को क्रासिग का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर धूरी, बरनाला, हंडिआया व तपा स्टेशन पर क्रासिग के कारण 20 मिनट से 40 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता है। परंतु डबल ट्रैक से क्रासिग की सबसे बड़ी समस्या से राहत मिलेगी व यात्री बिना क्रासिग में समय की बर्बादी सफर कर पाएंगे। तो वहीं लंबा सफर के दौरान ट्रेन के बदलने के झंझट से राहत मिलेगी। डीआरएम अंबाला डिवीजन गुरविदर मोहन सिंह ने बताया कि इस कार्य के पूरा होने से यात्रियों को ट्रेन क्रासिग, ट्रेन बदलने की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं डबल ट्रैक से दिल्ली, बाम्बे, कोलकाता, गोया, सालासर सहित लंबा सफर आसान व सस्ता हो जाएगा। उन्होने कहा कि रेलवे डिवीजन अंबाला द्वारा मई की पहले सप्ताह तक बिजली इधर से गुजरने वाली ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी