जिला प्रशासन शराब से कमाएगा 95 करोड़

बरनाला डीसी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका के नेतृत्व में जिला बरनाला के साथ संबंधित ठेके की नीलामी तकरीबन 95 करोड़ 17 लाख 49 हजार रुपए में बुधवार को ग्रेवाल रिजोर्टस में करवाई गई। इस अवसर पर एलके जैन संयुक्त आबकारी व कर कमिशनर बतौर अबजरबर उपस्थित हुए व एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह भी उपस्थित थे। सहायक आबकारी व कर कमिशनर जसकरन सिंह बराड़ ने बताया कि जिला बरनाला के 17 ग्रुपों के शराब के ठेके की ड्रा आफ लाटस के द्वारा नीलामी करवाई गई जिससे विगत वर्ष से तकरीबन 12 करोड़ रुपए वाधू मालीया एकत्रित होगा। उन्होंने बताया कि इन ग्रुपों के सभी ठेके के ड्रा आफ लाटस के लिए कुल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 07:11 PM (IST)
जिला प्रशासन शराब से कमाएगा 95 करोड़
जिला प्रशासन शराब से कमाएगा 95 करोड़

जागरण संवाददाता, बरनाला : डीसी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका के नेतृत्व में जिला बरनाला के ठेकों की नीलामी 95 करोड़ 17 लाख 49 हजार में बुधवार को ग्रेवाल रिजोर्ट में करवाई गई। इस मौके पर एलके जैन संयुक्त आबकारी व कर कमिश्नर बतौर आब्जर्वर उपस्थित हुए व सहायक आबकारी व कर कमिश्नर जसकरन सिंह बराड़ की अगवाई में नीलामी हुई व इस अवसर पर एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस मौके पर सहायक आबकारी व कर कमिश्नर जसकरन सिंह बराड़ ने बताया कि जिला बरनाला के 17 ग्रुपों के शराब के ठेके की ड्रा लाटरी के द्वारा किया गया। जिससे विगत वर्ष से तकरीबन 12 करोड़ अधिक राशि एकत्रित हुई। उन्होंने बताया कि इन ग्रुपों के सभी ठेके के ड्रा ऑफ लाट्स के लिए कुल 861 अर्जियां प्राप्त हुई थीं, जबकि विगत वर्ष सिर्फ 453 अर्जियां प्राप्त हुई थीं। उन्होंने कहा कहा कि इन अर्जियों से ही विभाग को दो करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपये की आमदन अलग तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि जिला बरनाला में कुल 273 शराब की दुकानें हैं, जिनमें से 167 देसी व 106 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 17 ग्रुप थे, जिन में से 16 ग्रुप बरनाला-1, बरनाला-2, बरनाला-3, बरनाला-4, बरनाला-5, एनआईसी हंडिआया, महलकलां, भदौड़, एमसी धनौला, वजीदके, कालेके, एमसी भदौड़, चौहानके, शैहणा, एमसी तपा, ढिल्लवां की अलाटमैंट हो चुकी है व एक ग्रुप रुड़ेके कलां जिस के लिए एक ही दरखास्त प्राप्त हुई थी व ना ही उनका कोई प्रतिनिधि उपस्थित था, इस लिए इस ग्रुप को खारिज कर दिया गया। इस ग्रुप की अलाटमेंट के लिए मुख्य दफ्तर से प्राप्त हिदायतों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर इंस्पेक्टर गुरमीत बांसल, ईटीओ नरिंदर कुमार, ईटीओ कपिल जिन्दल, ईटीओ रजिन्दर कौर, सुपरिंटेंडेंट नछत्तर सिंह भाई रूपा व बड़ी संख्या में ठेकेदार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी