सिंगल विंडो से केपीएन इंटरप्राइज को मिला पहला सर्टीफिकेट

पंजाब राइट-टू-बिजनेस एक्ट के अधीन डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने केपीएन को सर्टीफिकेट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:47 PM (IST)
सिंगल विंडो से केपीएन इंटरप्राइज को मिला पहला सर्टीफिकेट
सिंगल विंडो से केपीएन इंटरप्राइज को मिला पहला सर्टीफिकेट

संवाद सूत्र, बरनाला : पंजाब राइट-टू-बिजनेस एक्ट के अधीन डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने केपीएन इंटरप्राइजेज को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से जिले का पहला सर्टीफिकेट जारी किया। इस बारे में डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि इस एक्ट के अधीन 'बिजनेस फस्ट पोर्टल' पर प्रदेश में नया व्यापार व कारोबार शुरू करने वाले एक जगह पर पत्र देने के बाद निश्चित समय में एनओसी व अन्य जरूरी सर्टीफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला बरनाला में केपीएन इंटरप्राइज आटोमेटिव पा‌र्ट्स व खेती उपकरणों की मैन्यूफैक्चरिंग कारोबार करने के लिए सर्टीफिकेट 28 दिसंबर को आवेदन किया था, जो कि 15 वें दिन यानी 12 जनवरी को मिल गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक इंडस्ट्री सेंटर से जनरल मैनेजर अंगद सिंह सोही व बिजनेस फेसलीटेटर हरजोत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी