फोन पर अपशब्द बोलने के मामले में एक पर केस

बरनाला थाना सिटी-2 की पुलिस ने फोन पर अपशब्द बोलने के मामले में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। केस इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता परविन्दर कौर पत्नी रमेश कुमार निवासी उप्पल पत्ती शैहणा ने बताया कि परविन्दर कौर के खिलाफ थाना सिटी बरनाला में केस दर्ज हुआ था जिसकी इन्नकुआरी शिकायतकर्ता द्वारा एसएसपी बरनाला के दफतर लगाई हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:06 PM (IST)
फोन पर अपशब्द बोलने के मामले में एक पर केस
फोन पर अपशब्द बोलने के मामले में एक पर केस

संवाद सूत्र, बरनाला : थाना सिटी-2 की पुलिस ने फोन पर अपशब्द बोलने के मामले में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। केस इंचार्ज जोगिंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता परविंदर कौर पत्नी रमेश कुमार निवासी उप्पल पत्ती शैहणा ने बताया कि परविंदर कौर के खिलाफ थाना सिटी बरनाला में केस दर्ज हुआ था। परमजीत सिंह निवासी कालेके ने शिकायतकर्ता को इंसाफ दिलाने के झांसे में लेकर विश्वास बना कर उससे 60 हजार रुपये की मांग रखी, जिसने फोन पर धमकियां भी दी कि अगर 60 हजार रुपये नहीं दिए तो तुहाड़ा नाम पर्चे में से रद्द नहीं किया जाएगा व फोन पर शिकायतकर्ता के साथ गलत शब्दावली भी बोली गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर उक्त व्यक्ति पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी