कैप्टन सरकार मंदिर एक्ट बनाकर अपना वादा पूरा करे : हितेश

मार्ग दर्शन मंडल की सरपरस्ती में टीम मंदिर एक्ट की बैठक स्थानीय अग्रवाल समाज की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 03:28 PM (IST)
कैप्टन सरकार मंदिर एक्ट बनाकर अपना वादा पूरा करे : हितेश
कैप्टन सरकार मंदिर एक्ट बनाकर अपना वादा पूरा करे : हितेश

संवाद सहयोगी, बरनाला : मार्ग दर्शन मंडल की सरपरस्ती में टीम मंदिर एक्ट की बैठक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में हुई। बैठक में पटियाला से शुरू हो रही मंदिर एक्ट जागरूकता रथ यात्रा का स्वागत करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। जिला संयोजक दर्शन गर्ग टल्लेवाल व सह संयोजक सुखविदर सिंह भंडारी ने बताया कि मार्ग दर्शक मंडल में स्वामी सहज प्रकाश, आचार्य श्री निवास, पंडित अमन शर्मा, पं. बाल कृष्ण, किरन देवा, स्वामी रतनेशा नंद शामिल किए गए हैं। सह संयोजक हितेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने चार वर्ष पहले वादा किया था कि उनकी मंदिर एक्ट बनाने की मांग बिल्कुल जायज है। वह सरकार बनने पर इस मांग को पूरा करेंगे किंतु अभी तक मंदिर एक्ट के प्रति किया वादा पूरा नहीं किया गया। पंजाब के बड़े व एतिहासिक मंदिरों पर सरकार ने कब्जा किया हुआ है व पंजाब के मंदिरों की करीब 22 हजार एकड़ जमीन पर सरकार व भू माफिया का कब्जा है। मंदिरों के दान का चढ़ावा भी सरकारी खजाने में जमा हो रहा है। सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थलों का चढ़ावा अपनी प्रबंधक कमेटियों के माध्यम से खर्च करते हैं तो हिंदुओं को यह हक क्यों नहीं है। उन्होंने मांग की कि मंदिर एक्ट बनाकर मंदिरों का प्रबंध हिदुओं के हवाले किया जाए। 17 अप्रैल को शाम के करीब चार बजे रथयात्रा बरनाला पहुंचेगी। इस मौके पर राम लाल बदरा, नरिदर चोपड़ा, भीम सैन जैन, राकेश जिंदल, भुवनेश्वर गुप्ता, मनीश अग्रवाल, पवन सिगला, नारयण देव, अश्वनी शर्मा, सोनू मांगेवाल, महावीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी