महंगे तेल के विरोध निकाली रैली, उड़ाई नियमों की धज्जियां

बरनाला राज्य में कोरोना महामारी में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल का दाम घटाने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:51 PM (IST)
महंगे तेल के विरोध निकाली रैली, उड़ाई नियमों की धज्जियां
महंगे तेल के विरोध निकाली रैली, उड़ाई नियमों की धज्जियां

जागरण संवाददाता, बरनाला :

राज्य में कोरोना महामारी में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल की कीमतों, कोरोना काल में रद किए नीले कार्डो को बहाल करवाने, स्कूल बंद के दौरान स्कूल फीस माफ करवाने, लगातार बढ़ रही बिजली दरों को कम करवाने के लिए शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में जिला प्रधान कुलवंत सिंह कांता द्वारा सैकड़ों वर्करों के साथ पंजाब की कैप्टन सरकार के खिलाफ शहर के संधू पत्ती, पुराना बाजार, फरवाही बाजार, सदर बाजार, हंडिआया बाजार, पक्का कॉलेज रोड, कच्चा कॉलेज रोड, 22 एकड़ सहित शहर में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों पर सवार यूथ शिअद नेता व वर्कर शामिल हुए। इस अवसर पर नगर कौंसिल के साबका प्रधान संजीव शोरी, शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य जतिदर जिम्मी, एमसी यादविदर बिट्टू, एमसी सोनी जागल सहित अन्य उपस्थित हुए। इसी प्रकार जिले के कस्बा महलकलां, तपा, धनौला, भदौड़ आदि के क्षेत्रों में भी शिअद द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।

गौर हो कि सैकड़ो दो पहिया वाहनों पर सवार शिअद के कुछ वर्करों ने शहर के बाजारों में बुलेट के पटाखों, बिना हेलमेट, बिना मास्क, बिना दूरी बाइक मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के विभिन्नि बाजारों में ट्रैफिक जाम लग गया, परंतु ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी दिखाई नहीं दिया। गौर हो कि सेवामुक्त हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज के बाद ट्रैफिक बेलगाम हो गया है।

शिअद के जिला प्रधान कुलवंत सिंह कांता ने कहा कि रोष मार्च ने सभी शिअद वर्कर ही शामिल थे, कोई भी अन्य नहीं था। सभी मास्क लेकर आए थे व जिनको नहीं थे, दिए गए है। इसके साथ बुलट के पटाखे उनके किसी वर्कर ने नहीं डाले। उनके रोष प्रदर्शन में विरोध पार्टी के शरारती तत्व शामिल होकर माहौल खराब कर सकते है, परंतु उनका कोई वर्कर नहीं है।

शिअद के सिटी प्रधान संजीव शोरी ने कहा कि उनके रोष प्रदर्शन में कोई भी दिहाड़ी पर नहीं बुलाया गया। सभी शिअद के यूथ वर्कर व नेता ही शामिल किए गए है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी जानबूझ कर गुमराह कर रही है। डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ से बातचीत करना चाही, तो फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी