ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने आई पावरकॉम की टीम के खिलाफ प्रदर्शन

बरनाला गागेवाल में मामला उस समय गर्मा गया जब खेतों में किसानों के ट्यूबवैलों पर मीटर लगाने आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:11 AM (IST)
ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने आई पावरकॉम की टीम के खिलाफ प्रदर्शन
ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने आई पावरकॉम की टीम के खिलाफ प्रदर्शन

संवादसूत्र महलकलां, बरनाला :

गांव गागेवाल में मंगलवार शाम को पावरकॉम की टीम जब खेतों में किसानों के ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने के लिए आई तो किसान यूनियन के नेताओं ने प्रदेश सरकार व पावरकॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के ब्लॉक महलकलां इकाई के महासचिव मित्रपाल सिंह गागेवाल ने कहा कि किसी भी हालत में किसानों की मोटरों पर मीटर बाहर नहीं लगने दिए जाएंगे। भाकियू ब्लॉक महलकलां इकाई के प्रधान गुरमीत सिंह, सचिव मुख्तयार सिंह गागेवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को फसलों के लाभदायक भाव नहीं मिलने के कारण कृषि तबाह होती जा रहा है, जिस कारण आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुके किसान अपनी खेती को देखते हुए लगातार आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। परन्तु केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए हर फ्रंट पर फेल हुई है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे करती नहीं थकती, परंतु दूसरी तरफ किसानों के ट्यूबवेलों पर मीटर लगा कर किसानों को मिलती मुफ्त बिजली की सुविधा को खत्म करने की योजनाबद्ध बनाई जा रही है, जिससे बिजली के बिल लगने से किसानों को ओर आर्थिक तौर पर कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोड चैक करने की आड़ में किसानों के ट्यूबवेलों व मीटर लगाने की कोशिश की, तो यूनियन किसी भी हालत में ट्यूबवैलों पर मीटर नहीं लगने देगी। इस अवसर पर किसान नेता गुरमीत सिंह, हरचेत सिंह, सर्बजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जगसीर सिंह के अलावा अन्य किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी