बरनाला-संगरूर हाईवे बना पार्किंग

बरनाला संगरूर हाईवे मेन बस स्टैंड धनौला के समक्ष राहगिरों द्वारा अपने वाहनों को हाइवे के किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है, जिससे हाईवे पार्किंग में तब्दील हो चुका है। इससे जहां दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही हाईवे के कारण बड़ी घटनाओं का भी कारण बन सकता है। इससे पहले भी पार्किंग के कारण 10 के करीब सड़क हादसे हो चुके है,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 05:38 PM (IST)
बरनाला-संगरूर हाईवे बना पार्किंग
बरनाला-संगरूर हाईवे बना पार्किंग

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला : बरनाला संगरूर हाईवे मेन बस स्टैंड धनौला के समक्ष राहगिरों द्वारा अपने वाहनों को हाइवे के किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है, जिससे हाईवे पार्किंग में तब्दील हो चुका है। इससे जहां दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं हाईवे के कारण बड़ी घटनाओं का भी कारण बन सकता है। इससे पहले भी पार्किंग के कारण 10 के करीब सड़क हादसे हो चुके हैं, परंतु बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया।

इस बारे मे दुकानदार सोनी कैंट, राकेश कुमार, राजेश कुमार ने कहा कि लोग अपने कामकाज पर जाने के लिए किसी भी दुकान में खरीदारी का झांसा दे बसों पर सवार हो चले जाते है व अपने वाहनों को यहीं पर पार्क कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इससे जहां उनको अपने वाहनों को खड़ा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दुकान में दाखिल होने के लिए उन्हें पहले वाहनों को साइड में करना पड़ता है। इस अवसर पर दुकानदारों ने कहा कि हाइवे के किनारे वाहन पार्क करने के बाद अपने काम से घर जाते समय जहां दोपहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को भंग कर गलत साइड जाते हैं, वही हादसों का कारण बनते है। उन्होंने पुलिस प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस से मांग की, कि इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाएं।

इस संबंधी थाना धनौला के प्रभारी इंस्पेक्टर नैब ¨सह ने कहा कि उनके द्वारा गश्त दौरान नियमों के विरुद्ध खड़े वाहनों चालकों के चालान काटे गए हैं व आगे भी इसी तरह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अगर आप की दुकान के आगे कोई लावारिस वाहन या नियमों के विरुद्ध कोई पार्किंग करता है तो उसकी सूचना थाना धनौरा व कंट्रोल रूम में दें, जिसके बाद उक्त मामले की जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी