पुलिस ने तूड़ी वाली ट्रालियों को किया इंपाउंड

बरनाला जिले में ट्रक टेंपो व अन्य वाहन अपनी क्षमता से अधिक सामान लोड करके सड़कों पर यमदूत बनकर घूम रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:16 AM (IST)
पुलिस ने तूड़ी वाली ट्रालियों को किया इंपाउंड
पुलिस ने तूड़ी वाली ट्रालियों को किया इंपाउंड

अमनदीप राठौड़, बरनाला :

जिले में ट्रक टेंपो व अन्य वाहन अपनी क्षमता से अधिक सामान लोड करके सड़कों पर यमदूत बनकर घूम रहे है इन वाहनों को लेकर दैनिक जागरण ने 21 फरवरी को सड़कों पर घूम रहे ओवरलोड वाहन, ट्रैफिक पुलिस रोकने में नाकाम, शीर्षक के तहत समाचार प्रकाशित किया था। जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी संदीप गोयल ने डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ की ड्यूटी लगाई, जिनके निर्देशों पर ट्रैफिक के कर्मचारियों ने ओवरलोड वाहन चालकों के चालान काटे व तूड़ी वाली ट्रालियों के चालान काटकर उनको इंपाउंड किया गया।

दैनिक जागरण की टीम ने विगत दिनों जिले की सड़कों का जब दौरा किया गया था, तो कई जगह तो हालात इस कदर दिखे की जो ट्रक अपना टाइम पूरा कर चुके है,वह भी सड़कों पर बेखौफ होकर दौड़ रहे थे। वहीं शहर के मेन बाजारों में भी ओवरलोड वाहन दाखिल होकर ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह प्रभावित कर रहे थे। जिसके कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी समय जाम में ही बिताना पड़ रहा था। 19 फरवरी की रात को आईटीआई चौक में ओवरलोड तूड़ी से भरी ट्राली पलट गई थी। जिसका चालक ट्रेक्टर निकालकर फरार हो गया। रास्ते के बीचो बीच पलटी तूड़ी से भरी ट्राली के कारण लोगों को काफी मशक्त से निकलना पड़ा। वहीं कैंसिल पैलेस के नजदीक टाटा 207 ओवरलोड होने के चलते एक तरफ झुक गई व टायर फट गया था। सेखा रोड़, धनौला रोड़, बाजाखाना रोड़, बरनाला रायकोट रोड़, बरनाला संघेड़ा रोड़, बरनाला नाईवाला रोड़, बरनाला बाजाखाना तर्कशील चौक, बरनाला खुड्डी रोड़ पर सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक दौड़ते नजर आए, जो अपनी क्षमता से दोगुना लोड लेकर चल रहे थे, वहीं कई ट्रक तो इतने पुराने मॉडल के थे व इतना लोड उठाते दिखाई दिए, जो एक तरफा झुके हुए थे, जो शहर में दौड़ते दिखाई दिए। जिसे लेकर दैनिक जागरण ने समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद एसएसपी संदीप गोयल ने तुरंत कारवाई करते हुए ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ कारवाई शुरु कर दी। वाहन चालक रखें दस्तावेज

डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि एसएसपी संदीप गोयल के आदेशों पर उन्होंने अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं व तूड़ी से भरी ट्रालियों के चालान काटकर उनको इंपाउंड किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें तथा यातायात नियमों की पालना करें।

chat bot
आपका साथी