बरनाला में कोरोना के 18 नए मामले, एक की मौत

जिला बरनाला में शनिवार को 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:57 PM (IST)
बरनाला में कोरोना के 18 नए मामले, एक की मौत
बरनाला में कोरोना के 18 नए मामले, एक की मौत

संवाद सूत्र, बरनाला

जिला बरनाला में शनिवार को 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। धनौला की रहने वाली एक महिला की मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो चुकी है। जिले में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी हैं। गौर हो कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है। ब्लाक बरनाला में 4, ब्लाक तपा में 8, ब्लाक धनौला में 4 व महलकलां में 2 संक्रमित मरीज सामने आए है। अब तक 256 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में 6 संक्रमित मरीज व अन्य जिलों में 56 मरीज आइसोलेट किए गए है। शनिवार को 1275 लोगों के कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी हैं। जिले में अब एक्टिव केस 315 हैं व 2464 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। कुल टेस्ट 91121 हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी