दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची महिला से 1.7 किलो सोना बरामद

अमृतसर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कल दुबई से पहुंची फ्लाइट से आई महिला के कब्जे से 1.7 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 12:09 AM (IST)
दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची  
महिला से 1.7 किलो सोना बरामद
दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची महिला से 1.7 किलो सोना बरामद

फोटो-39

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कल दुबई से पहुंची फ्लाइट से आई महिला के कब्जे से 1.7 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। एयर इंटेलिजेंस टीम के अधिकारी अक्षत जैन को महिला के अंडर गारमेंट में कुछ होने का शक हुआ। इस पर विभाग की महिला कर्मचारी ने तलाशी के दौरान प्लास्टिक फोम में छुपा कर रखा सोना बरामद किया।

एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील अरोड़ा नामक महिला बुधवार को दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या आइएक्स 192 से अमृतसर पहुंची थी। जब यह महिला कस्टम चेक काउंटर पर पहुंची तो एयर इंटेलिजेंस टीम को उसके अंडर गारमेंट में कुछ अटपटा लगा। इस पर कस्टम विभाग की महिला कर्मचारियों ने उसकी तलाशी ली तो पाया कि सुशील अरोड़ा ने अपर अंडर गारमेंट के अंदर प्लास्टिक फोम में सोना छुपा रखा था। कस्टम टीम ने सोना कब्जे में ले लिया। पूछताछ में महिला संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। एयर इंटेलिजेंस की टीम ने महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरु कर दी है।

वहीं, कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है। अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया जा सकता, जांच मुकम्मल होने के बाद इसकी पूरी जानकारी मीडिया को देंगे।

chat bot
आपका साथी