पति बाहर गया तो पत्नी ने किसी और से बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया यह खौफनाक काम

शादी के बाद पत्नी के विवाहेत्तर संबंधों का पता जब पति को चला तो उसने उससे तलाक ले लिया। बाद में पत्नी ने अपने प्रेमी को ही मार डाला।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 02:48 PM (IST)
पति बाहर गया तो पत्नी ने किसी और से  बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया यह खौफनाक काम

जेएनएन, अमृतसर। शादी के बाद पति गुजरात अपनी नौकरी पर गया तो पत्नी के किसी अन्य युवक से शारीरिक संबंध बन गए। दोनों एक साल तक लगभग साथ-साथ रहे। साल बाद जब पति वापस आया तो उसे इस बात का पता चला। उसने पत्नी से तलाक ले लिया। इसके बाद भी महिला ने युवक से संबंध बनाए रखे। बाद में जब युवक ने जाना कम कर दिया तो महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

कुछ समय पहले गुरदासपुर के गांव शेखवां निवासी नवनीत कौर उर्फ हरजीत कौर की शादी गांव धूलका गांव के सरबजीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद सरबजीत गुजरात में किसी कंपनी में नौकरी करने चला गया। मृतक निर्मल सिंह (23) के पिता ने बताया कि इस बीच उनके बेटे का नवनीत के घर आना-जाना शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों में अवैध संबंध बन गए। एक साल तक दोनों के बीच यह सब चलता रहा।

पढ़ें : नाबालिग लड़की को ले गया जंगल, फिर खुद व दोस्त से करवाता रहा दुष्कर्म

कुछ समय बाद जब सरबजीत गांव आया तो उसे पत्नी की करतूतों के बारे में पता चल गया। उसने पत्नी से तलाक ले लिया। तब से नवनीत कौर गुरदासपुर में अपने मायके में रह रही थी, लेकिन उसने निर्मल का पीछा नहीं छोड़ा। इसके चलते निर्मल ने कई-कई दिन तक घर आना छोड़ दिया। 3 जुलाई, 2016 को निर्मल घर से गया और फिर नहीं लौटा। उन्होंने उस दौरान खिलचियां थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।

मृतक के पिता ने शक जताया कि नवनीत कौर ने अपने भाई गुरविंदर सिंह के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया है। बुधवार को पिता के बयान पर पुलिस ने दोनों भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव अभी बरामद नहीं हुआ है।

पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी