गैस कटर से एटीएम मशीन काट 5200 रुपये चुराए

अमृतसर लोपोके थाना के तहत गांव ख्याला में स्थित एटीएम को गैस कटर से काट कर चोर 5200 रुपये उड़ा कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:41 AM (IST)
गैस कटर से एटीएम मशीन  काट 5200 रुपये चुराए
गैस कटर से एटीएम मशीन काट 5200 रुपये चुराए

संवाद सहयोगी, अमृतसर

लोपोके थाना के तहत गांव ख्याला में स्थित एटीएम को गैस कटर से काट कर चोर 5200 रुपये उड़ा कर ले गए। हालांकि एटीएम की दूसरी ओर जिसमें बड़ी रकम थी उस तक चोर नहीं पहुंच पाए। जिस कारण चोरी की बड़ी वारदात होने से टल गयी।

इस संबंधी लोपोके थाना के तहत गांव खयाला स्थित पंजाब एंड ¨सध बैंक के ब्रांच मैनेजर आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिन बैंक का काम समाप्त होने के बाद वह बैंक व बैंक के बाहर लगे एटीएम के शटर बंद कर स्टाफ के साथ घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब सवा नौ बजे उन्हें गांव ख्याला निवासी भू¨पदर ¨सह ने फोन कर बताया कि ब्रांच के एटीएम का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना लोपोके को भी सूचित किया। जिसके बाद पुलिस थाना लोपोके के प्रभारी इंस्पेक्टर हरपाल ¨सह भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद सामने आया कि चोर गैस कटर से एटीएम मशीन काट मशीन की पहली ट्रे में पड़े 5200 रुपये चोरी कर ले गए। दूसरी ट्रे में करीब 1 लाख 32 हजार रुपये तक चोरों का हाथ नहीं पहुंच पाया। पुलिस थाना लोपोके प्रभारी इंस्पेक्टर हरपाल ¨सह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरी की फुटेज निकलवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी